जयपुर

Weather news || राजधानी जयपुर में बरसे बादल

हवा के साथ हुई तेज बारिश

जयपुरAug 05, 2020 / 07:01 pm

Rakhi Hajela


प्रदेश के पश्चिमी इलाके में मानसून के सक्रिय नहीं होने से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज प्रदेश में सबसे अधिक गर्म 43.1 डिग्री सेल्सियस के साथ जोधपुर रहा। वहीं जैसलमेर, बीकानेर और चूरू का पारा भी 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। राजधानी जयपुर में आज सुबह धूप तेज होने से गर्मी और उमस के तीखे तेवर देखने को मिले लेकिन तकरीबन 12 बजे मौसम अचानक पलटा और तेज हवा के साथ तेज बारिश हुई। तकरीबन आधा घंटे तक हुई तेज बारिश से जगह जगह पानी भर गया और वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। बारिश की रफ्तार इतनी तेज थी कि वाहन चलाना मुश्किल हो गया। लोग अपने वाहन सड़क के किनारे खड़े कर बारिश रुकने का इंतजार करते रहे। वहीं जो वाहन चल रहे थे उन्हें लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े। राजधानी जयपुर में आज 0.5 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। जबकि अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा पश्चिमी बंगाल के तट के आसपास एक अति कम दबाब का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य्रप्रदेश होते हुए दक्षिणी गुजरात की तरफ बढऩे की संभावना है।
जिसके चलते कल पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बरसात होसकती है।
6 अगस्त : पूर्वी राजस्थान में सिरोही, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी जिले में कहीं कहीं पर भारी बरसात की संभावना है। जोधपुर और बीकानेर में हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात संभव।
7 अगस्त: प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना।
8 अगस्त : पूर्वी राजस्थान में अलवर, भरतपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली जिलों में कहीं कहीं पर भारी बरसात की संभावना। जोधपुर और बीकानेर में एक दो स्थानों पर बूंदाबांदी संभव।
9 अगस्त : पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, दौसा, टोंक, करौली में कहीं कहीं भारी बरसात संभव। पश्चिमी राजस्थान सूखा रहेगा।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान-
अजमेर 37.0 28.3
जयपुर 34.1 27.6
कोटा 33.0 27.8
डबोक 35.5 26.2
बाड़मेर 35.0 26.8
जैसलमेर 42.9 30.0
जोधपुर 43.1 29.4

बीकानेर 41.0 30.1
चूरू 42.8 31.0
श्रीगंगानगर 39.3 27.7

Home / Jaipur / Weather news || राजधानी जयपुर में बरसे बादल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.