scriptWeather news : 9 अगस्त से फिर बरसेंगे बादल | Weather news: clouds will rain again from August 9 | Patrika News

Weather news : 9 अगस्त से फिर बरसेंगे बादल

locationजयपुरPublished: Aug 06, 2020 06:42:08 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

चार दिन शुष्क रहेगा मौसम


प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कहीं कहीं भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात हुई जबकि पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी और हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात हुई। सबसे अधिक बरसात भीलवाड़ा के जहाजपुर में 125 मिमी हुई। कोटा में 5.6 मिमी, डबोक में 3.2 मिमी,बाड़मेर में 6मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
हालांकि अब मौसम विभाग ने अगामी चार दिन तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक 9 अगस्त से मौसम में फिर बदलाव होगा और 9 और 10 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में अलवर, करौली, सीकर,झुंझनू, जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ भारी वर्षा होने तथा जयपुर, भरतपुर, करौली, धौलपुर जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बरसात हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में नागौर, जोधपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की बरसात होने की संभावना है।
राजधानी जयपुर में गुरुवार सुबह से ही बादल छाए हुए थे लेकिन दिन गुजरने के साथ ही धूप से परेशान करना शुरू कर दिया। कई जगह रिमझिम बारिश हुई जिसने उमस बढ़ा दी लेकिन शाम होते होते एक बार फिर आसमान में बादल घिर आए। राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बीकानेर और श्रीगंगानगर का 40 डिग्री सेल्सियस रहा। शुक्रवार को राजधानी जयपुर में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 34 डिग्री और 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान-
अजमेर 33.4 27.2
जयपुर 33.2 27.1
कोटा 31.2 26.2
डबोक 32.6 25.1
बाड़मेर 37.1 31.0
जैसलमेर 39.6 31.7 जोधपुर 38.5 29.2 बीकानेर 40.0 30.5
चूरू 37.4 27.8
श्रीगंगानगर 40.0 29.0

ट्रेंडिंग वीडियो