scriptWeather News : माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 4 और फलौदी का अधिकतम 33.8 डिग्री रिकॉर्ड | Weather News: Mount Abu records minimum temperature of 4 and Phalodi m | Patrika News
जयपुर

Weather News : माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 4 और फलौदी का अधिकतम 33.8 डिग्री रिकॉर्ड

 
फिर पलटेगा मौसम

जयपुरFeb 19, 2021 / 07:28 pm

Rakhi Hajela

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का तापमान लगातार बढ़ रहा है जिससे सर्दी में कमी आई है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अभी एक बार और मौसम पलटेगा। आगामी दो दिनों तक वायुमंडल के निचले में स्तरों में एक प्रतिचक्रवाती तंत्र बना रहेगा जिससे उत्तर पश्चिमी राजस्थान में अगले दो दिन सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने की संभावना है। आगामी पांच दिनों तक राज्य में मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा। तापमान में 22 फरवरी से दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं शुक्रवार सुबह श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में घना कोहरा छाया रहा। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। तेज धूप के कारण गर्मी का अहसास बना रहा। प्रदेश के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, चित्तौडगढ़़, फलौदी, भरतपुर, करौली जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के विभिन्न जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
माउंट आबू 4.0
उदयपुर 27.6 10.0
अजमेर 29.0 14.2
जयपुर 29.6 14.6
कोटा 27.8 12.8
डबोक 27.6 10.0
बाड़मेर 33.2 16.4
जैसलमेर 31.9 15.4
जोधपुर 30.8 14.1
बीकानेर 31.8 15.6
चूरू 30.8 9.6
श्रीगंगानगर 28.4 12.0
भीलवाड़ा 29.0 9.0
वनस्थली 13.0
अलवर 27.6 13.2
पिलानी 29.0 9.6
सीकर 28.0 10.0
चित्तौडगढ़़ 30.2 9.8
फलौदी 33.8 14.6
भरतपुर 30.4 12.2
धौलपुर 29.0 11.5
सवाई माधोपुर 29.3 13.6
करौली 30.2 12.1
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो