scriptWeather News: फलौदी 36.8 डिग्री के साथ सबसे अधिक गर्म | Weather News: Phalodi hottest with 36.8 degrees | Patrika News

Weather News: फलौदी 36.8 डिग्री के साथ सबसे अधिक गर्म

locationजयपुरPublished: Feb 23, 2021 07:25:37 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

प्रदेश में तेज हो रही गर्मीअधिकांश शहरों का दिन का तापमान 30 डिग्री पार


प्रदेश में गर्मी का असर अब तेज होने लगा है। अधिकांश शहरों का दिन का तापमान 30 डिग्री के आंकड़ें को पार कर रहा है। एक बार फिर प्रदेश में सबसे अधिक तापमान फलौदी का दर्ज किया गया। यहां पारा 36.8 डिग्री रिकार्डॅ किया गया। इसके साथ अलावा अजमेर, जयपुर, कोटा, डबोक, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, अलवर, पिलानी, सीकर, चित्तौडगढ़़, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली आदि शहरों दिन का पारा 30 डिग्री के पार पहुंच चुका है। तापमान बढऩे से अब दिन में पंखे चलने शुरू हो गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बीते सप्ताह सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह से अब कमजोर पड़ चुका है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और सर्द हवा चलने की स्थितियां भी नहीं बन रही।जिससे गर्मी बढ़ रही है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 32.5 13.1
जयपुर 33.0 14.8
कोटा 32.1 13.0
डबोक 33.4 11.0
बाड़मेर 35.0 18.4
जैसलमेर 34.8 16.4
जोधपुर 33.0 13.3
बीकानेर 33.8 18.0
चूरू 34.8 12.0
श्रीगंगानगर 32.3 14.6
भीलवाड़ा 33.5 8.9
वनस्थली 13.3
अलवर 31.2 15.4
पिलानी 33.4 11.9
सीकर 31.0 10.0
चित्तौडगढ़़ 34.0 10.3
फलौदी 36.8 18.2
भरतपुर 34.3 12.8
धौलपुर 33.2 12.5
सवाई माधोपुर 33.5 13.8
करौली 35.0 14.1
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो