चक्रवाती तंत्र सक्रिय... बादलों ने डाला डेरा.. जानें कहां होगी बारिश
जयपुरPublished: Nov 09, 2023 10:14:51 am
जोधपुर और बीकानेर संभाग में आज बारिश संभव, हनुमानगढ़ में छाई स्मॉग, एक्यूआइ गंभीर श्रेणी में


Rajasthan wether : हनुमानगढ़ में छाई स्मॉग, एक्यूआइ गंभीर श्रेणी में
जयपुर। उत्तरी राज्यों से होकर प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय चक्रवाती तंत्र से बादलों ने डेरा डाल दिया है। जयपुर समेत कई जिलों में छितराए बादलों की आवाजाही रही है और आज बीकानेर व जोधपुर संभाग में बारिश की संभावना है। ऐसे में जल्द ही प्रदेश में सर्दी के तेवर तीखे होने की आशंका है।