तेज धूप और गर्मी के बीच राहत भरी खबर है। तीन जून को केरल आने वाले मानसून ने रविवार को ही केरल में प्रवेश कर लिया है। इससे मानसून के राजस्थान में भी जल्द प्रवेश की संभावनाएं बढ़ गई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक यदि हवा की रफ्तार अनुकूल रही तो 20 जून तक बांसवाड़ा के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करने वाला मानसून 17 जून तक राजस्थान में प्रवेश कर सकता है। मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटे में जयपुर, भरतपुर ,अलवर, दौसा,करौली, धौलपुर, सीकर, सवाई माधोपुर और झुंझुनूं में बरसात और धूल भरी आंधी का अलर्ट दिया है। गौरतलब है कि केरल में मानसून आने के बाद 20 दिन बाद ही मानसून राजस्थान में आता है। हालांकि गत वर्ष केरल में प्रवेश करने के 15 दिन बाद ही मानूसन ने राजस्थान में प्रवेश कर लिया था। 31 मई के बाद प्रदेश में एक बार फिर मौसम शुष्क रहेगा।
रविवार की बात करें तो प्रदेश में जालौर, डूंगरपुर और डबोक, सिरोही को छोडकऱ अन्य शहरों का दिन का पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड हुआ। सबसे अधिक दिन का पारा श्रीगंगानगर में 45.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधानी जयपुर का दिन का पारा 42.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं रात के पारे में भी बढ़ोतरी हुई है। अधिकांश जिलों का बीती रात का पारा 27.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। बीती रात जयपुर के रात के पारे में एक डिग्री का इजाफा हुआ और पारा बढकऱ 31.0 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा। सबसे अधिक रात का पारा करौली में 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 40.5... 28.3
भीलवाड़ा 40.8.... 28.8
वनस्थली 44.2........ 29.8
अलवर 42.6..... 27.1
जयपुर 42.0....... 31.0
पिलानी 44.0............ 29.6
सीकर 41.0........... 25.5
कोटा 43.0....... 30.3
बूंदी..................... 30.2
चित्तौडगढ़़ 40.4........ 28.0
डबोक 37.5..... 27.0
बाड़मेर 41.5....... 28.8
जैसलमेर 43.3.... 26.8
जोधपुर 39.5.............. 28.8
फलौदी 42.6............. 29.0
बीकानेर 43.3.......... 30.8
चूरू 44.2........ 29.3
श्रीगंगानगर 45.0....... 27.7
धौलपुर 43.5....... 30.2
नागौर 42.4........ 30.1
अंता 42.8......... 31.1
डूंगरपुर 37.9........... 27.9
संगरिया 44.9.................. 25.1
जालौर 39.8..... 29.0
सिरोही 37.7........ 28.3
सवाई माधोपुर 43.8............. 24.6
करौली 44.6...... 32.5
रविवार की बात करें तो प्रदेश में जालौर, डूंगरपुर और डबोक, सिरोही को छोडकऱ अन्य शहरों का दिन का पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड हुआ। सबसे अधिक दिन का पारा श्रीगंगानगर में 45.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधानी जयपुर का दिन का पारा 42.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं रात के पारे में भी बढ़ोतरी हुई है। अधिकांश जिलों का बीती रात का पारा 27.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। बीती रात जयपुर के रात के पारे में एक डिग्री का इजाफा हुआ और पारा बढकऱ 31.0 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा। सबसे अधिक रात का पारा करौली में 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 40.5... 28.3
भीलवाड़ा 40.8.... 28.8
वनस्थली 44.2........ 29.8
अलवर 42.6..... 27.1
जयपुर 42.0....... 31.0
पिलानी 44.0............ 29.6
सीकर 41.0........... 25.5
कोटा 43.0....... 30.3
बूंदी..................... 30.2
चित्तौडगढ़़ 40.4........ 28.0
डबोक 37.5..... 27.0
बाड़मेर 41.5....... 28.8
जैसलमेर 43.3.... 26.8
जोधपुर 39.5.............. 28.8
फलौदी 42.6............. 29.0
बीकानेर 43.3.......... 30.8
चूरू 44.2........ 29.3
श्रीगंगानगर 45.0....... 27.7
धौलपुर 43.5....... 30.2
नागौर 42.4........ 30.1
अंता 42.8......... 31.1
डूंगरपुर 37.9........... 27.9
संगरिया 44.9.................. 25.1
जालौर 39.8..... 29.0
सिरोही 37.7........ 28.3
सवाई माधोपुर 43.8............. 24.6
करौली 44.6...... 32.5