जयपुरPublished: Oct 24, 2022 10:27:18 am
santosh Trivedi
Weather News Rajasthan Today: साल का सबसे बड़ा पर्व दिवाली आज है। इस बीच राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में मौसम में बदलाव का दौर अब तेजी से देखने को मिलेगा।
Weather News Rajasthan Today: साल का सबसे बड़ा पर्व दिवाली आज है। इस बीच राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में मौसम में बदलाव का दौर अब तेजी से देखने को मिलेगा। राजधानी जयपुर समेत शेखावाटी अंचल में अभी से इसका असर देखने को मिल रहा है। तापमान मे गिरावट के साथ ही हल्की ओस की बूंदें गाड़ियों पर नजर आने लगी है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बीते दिन सीकर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया, जो अक्टूबर महीने का सबसे कम तापमान है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले तीन से चार दिन प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। ऐसे में तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव भी दर्ज किया जा सकता है।