scriptWeather News- 11 जिलों में बरसात का यलो अलर्ट | weather news#weather update#weather in rajasthan | Patrika News
जयपुर

Weather News- 11 जिलों में बरसात का यलो अलर्ट

Weather News- राजधानी जयपुर में बुधवार को मौसम शुष्क रहा। दिन में अच्छी धूप निकली जिससे सर्दी से राहत मिली और दिन के तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर का दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस करौली का रिकॉर्ड हुआ।

जयपुरJan 19, 2022 / 07:54 pm

Rakhi Hajela

Weather News- 11 जिलों में बरसात का यलो अलर्ट

Weather News- 11 जिलों में बरसात का यलो अलर्ट

21 को फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
11 जिलों में बरसात का यलो अलर्ट
जयपुर।
राजधानी जयपुर में बुधवार को मौसम शुष्क रहा। दिन में अच्छी धूप निकली जिससे सर्दी से राहत मिली और दिन के तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर का दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस करौली का रिकॉर्ड हुआ।
मौसम विभाग के मुताबिक 21 जनवरी को उत्तर पश्चिमी भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर राजस्थान में भी नजर आएगा और कई जिलों में बरसात होगी जिससे दिन और रात का पारा गिरेगा और सर्दी बढ़ेगी। प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरे का असर भी देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा और शुक्रवार को 11 जिलों में बरसात होगी। इन जिलों में सीकर, झुंझुनू, जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और नागौर शामिल हैं। वहीं शनिवार को जयपुर, झुंझुनू, सीकर, करौली, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और नागौर जिलों में कहीं कहीं बरसात होगी और जयपुर, झुंझुनू, सीकर, अलवर, चूरू जिलों में कहीं कहीं ओलावृष्टि हो सकती है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर ……. 26.0…………. 9.1
बाड़मेर 30.1……………… 12.6
बीकानेर 26.0………………… 10.0
चूरू 21.6…………………. 7.1
जयपुर 22.8……………….. 8.5
जैसलमेर 27.2……………….. 12.5
जोधपुर 27.6………………. 11.0
कोटा 23.4………………. 7.0
श्रीगंगानगर 17.8…………………. 9.0
डबोक 26.5……………….. 7.6
भीलवाड़ा 25.5……………… 5.6
वनस्थली 19.8………….. 5.3
अलवर 16.6…………….. 6.5
पिलानी 17.6………….. 7.5
सीकर 23.5……………… 5.8
चित्तौडगढ़़ 26.0……………. 4.6
फलौदी 26.4………… 8.0
सवाई माधोपुर 23.0……………. 5.0
धौलपुर 11.5……………. 7.4
करौली 17.6………….. 3.9
नागौर 25.8………………. 8.2
टोंक 23.7………………. 6.7
बूंदी 20.4……………….. 4.9
अंता बारां 23.5……….. 4.1
डूंगरपुर 28.6…………….. 10.3
संगरिया हनुमानगढ़ 14.0…………… 7.1
जालौर 29.5………….. 11.6
सिरोही 29.4……………. 10.1
फतेहपुर 24.6…………. 4.9
एसओजी एडीजी को ज्ञापन देकर धरने पर बैठे किरोड़ी

प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में पेपर आउट, नकल और अन्य गड़बड़ियों के मामले को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एडीजी एसओजी को ज्ञापन सौंपा और वहीं अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठ गए।
मीणा ने कहा कि प्रदेश में हुई भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ियां होने से अभ्यर्थियों के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है। रीट पेपर लीक मामले में राजस्थान एसओजी के हत्थे चढ़े बत्तीलाल मीणा की गिरफ्तारी के बाद एसओजी जांच भी ठंडे बस्ते में है, जबकि मामले में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली समेत उनके करीबियों से भी पूछताछ की जानी चाहिए। मीणा ने कहा कि बोर्ड अध्यक्ष ने एक जिले में निजी आदमी को को-ऑर्डिनेटर बनाया और वहीं से पेपर लीक किया गया, इसलिए अन्य लोगों से सख्ती से पूछताछ की जानी चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो