script

Weather News- माउंट आबू जमाव बिंदु पर

locationजयपुरPublished: Jan 23, 2022 09:58:41 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

Weather News–राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आ रहा है। प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंटआबू का पारा फिर पहुंचा जमाव बिंदु शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे फसलों पर ओस की बूंदें जम गई।

Weather News- माउंट आबू जमाव बिंदु पर

Weather News- माउंट आबू जमाव बिंदु पर

माउंट आबू जमाव बिंदु पर पहुंचा
अधिकांश इलाकों के तापमान में गिरावट
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आ रहा है। प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंटआबू का पारा फिर पहुंचा जमाव बिंदु शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे फसलों पर ओस की बूंदें जम गई। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई भागों में सोमवार को बरसात की संभावना बनी हुई है। वहीं कई जिलों में घने कोहरे और कोल्ड डे की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर चलेगी और शीत दिन बना रहेगा साथ ही घना कोहरा भी छाया रहेग। जिससे आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण.पश्चिम राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र सक्रिय हैए वहीं अरब सागर से हवाएं अपने साथ काफी नमी भी लेकर आ रही हैं।
दिन की शुरुआत कोहरे के साथ
इससे पूर्व रविवार को भी जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न भागों में घना कोहरा छाया रहा। जिससे गलन भरी सर्दी महसूस की गई और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं लोग अलाव जलाकर सर्दी दूर करने का प्रयास करते नजर आए। राजधानी जयपुर में दिन में बादल छाए रहे, हालांकि कुछ देर धूप भी निकली लेकिन वह नाकाफी रही।
अगले चार दिन के मौसम का पूर्वानुमान
24 जनवरी: अलवर, भरतपुर, धौलपुर,, करौली, सवाई माधोपुर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में कहीं कहीं पर घने कोहरे की संभावना
25 और 26 जनवरी: अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, झुंझुनू, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर में कहीं कहीं कोल्ड डे रहने के साथ ही कोल्ड वेव चलने और घने कोहरे का यलो अलर्ट।
27 जनवरी: चूरू और हनुमानगढ़ में कहीं कहीं शीत लहर की संभावना।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 17.4…………. 10.1
बाड़मेर 22.4…………… 9.2
बीकानेर 18.0…………….. 6.9
चूरू 16.0……………………10.0
जयपुर 16.1…………………10.6
जैसलमेर 20.4……………..7.1
जोधपुर 20.2…………………. 8.8
कोटा 18.8………………. 12.3
श्रीगंगानगर 13.7………………. 10.5
डबोक 19.4………………….8.4
भीलवाड़ा 20.2…………..7.8
वनस्थली 20.2………………….10.1
अलवर 17.2………………..10.2
पिलानी 16.0…………………9.1
सीकर 13.5……………….8.5
चित्तौडगढ़़ 20.1……………………… 8.0
फलौदी 20.4………………….. 9.4
सवाई माधोपुर 18.8…………….11.5
धौलपुर 18.8……………….. 12.2
करौली 18.9………………. 13.0
नागौर 17.6…………………7.8
टोंक 18.9…………..10.3
बूंदी 18.5………………….10.5
अंता बारां. 18.9………………11.8
डूंगरपुर 21.4………………. 12.1
संगरिया हनुमानढ़ 14.9…………………..11.2
जालौर 21.7………………… 5.2
सिरोही 20.2………………… 8.6
फतेहपुर 14.6……………………. 9.4

ट्रेंडिंग वीडियो