जयपुर

Weather News- दिन के तापमान में हुई बढ़ोतरी

Weather News-राजस्थान के मौसम में एक बार फिर बदलाव होने जा रहा है। इस बार पाक से आने वाली हवा के असर से मौसम में गर्मी आएगी। दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी।

जयपुरOct 31, 2021 / 08:26 pm

Rakhi Hajela

Weather News- दिन के तापमान में हुई बढ़ोतरी

मौसम में बदलाव का दौर

पाक से आनेवाली हवा बढ़ाएगी तापमान
जयपुर
राजस्थान के मौसम में एक बार फिर बदलाव होने जा रहा है। इस बार पाक से आने वाली हवा के असर से मौसम में गर्मी आएगी। दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी। प्रदेश के बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर सहित कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं रविवार को तापमान में हल्की बढ़ोतरी रिकॅार्ड की गई। अजमेर का दिन का तापमान शनिवार की तुलना में 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो कोटा के दिन में तापमान में 1.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर सहित प्रदेशके कई अन्य जिलों में भी दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। अगले कुछ दिनों में अब न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। राजधानी जयपुर में रविवार को दिन में धूप में तेजी रही। तीखी धूप से गर्मी का अहसास होता रहा औ तापमान में भी 1.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई।
रहा।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 32.6…………… 14.6
जयपुर 31.8……………… 15.6
कोटा 32.2………………… 15.3
डबोक 31.5……………………… 12.0
बाड़मेर 36.0………………….. 17.4
जैसलमेर 35.2……………. 17.7
जोधपुर 34.5…………………15.4
बीकानेर 35.0………………. 17.5
चूरू 33.2……………….. 12.6
श्रीगंगानगर 33.9……………….. 15.9
भीलवाड़ा 31.0……………….19.6
पिलानी 33.9…………. 13.5
सीकर 31.8……………. 10.4
फलौदी 33.8…………….. 18.8
सवाई माधोपुर 31.4…………… 14.9
धौलपुर 30.0……………… 14.9
करौली 30.4………….. 16.3
नागौर 31.7……………. 13.5
टोंक 32.0……………… 17.5
बूंदी 30.2………………. 14.5
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.