मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में वायुमंडल में गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान क्षेत्र के ऊपर एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन विकसित हो चुका है। इससे इन एरिया में दबाव की स्थिति बन गई है। वहीं, राज्य के ऊपर पश्चिमी हवाएं भी प्रभावी हैं जिससे तापमान बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक सिस्टम का असर 1 अप्रेल तक रहेगा फिर तापमान में हल्की सी गिरावट आएगी।
जयपुर में सीजन में पहली बार पारा 40 पर पहुंचा
तापमान की बात करें तो जयपुर में रात का पारा 24.2 डिग्री और दिन का पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा अजमेर, भीलवाडा, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, अलवर, सिरोही को छेड़ दे तो राज्य के 27 शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, पिलानी, कोटा, चित्तौडगढ़़, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर,नागौर, टोंक, बंूदी, अंता, डूंगरपुर, संगरिया, जालौर्र सिरोही सवाई मधापुर, करौली और बांसवाड़ा का दिन का पारा 40.0 डिग्रीे सेअधिक रिकाडॅ किया गया।
राज्य में तेज गर्मी के कारण कुछ शहरों में तापमान सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर रहने लगा है। श्रीगंगानगर जहां मार्च में औसत तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है। वहां तापमान 40 से ऊपर चला गया। यही स्थिति झुंझुनूं के पिलानी की है।
आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
30 और 31 मार्च: अलवर, बांसवाड़ा, दौसा, भरतपुर,डूंगरपुर, झुंझुनू, सीकर, टोंक, कोटा, बूंदी, जयपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सिरोही, बीकानेर, बाड़मेर,जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, नागौर, पाली, चूरू, श्रीगंगानगर आदि में कुछ स्थानों पर हीट वेव से सीवियर हीट वेव चलने का यलो अलर्ट।
1 अप्रेल : बांसवाड़ा, डूंगरपुर, टोंक, कोटा, बूंदी, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, पाली,चूरू में कहीं कहीं हीट वेव का यलो अलर्ट।
2अप्रेल: बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर में कहीं कहीं हीट वेव का यलो अलर्ट प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 40.5........ 22.9
भीलवाड़ा 40.6.............. 17.0
वनस्थली...................... 19.5
अलवर 39.8.............. 17.6
जयपुर 40.0..................... 24.2
पिलानी 43.1.................... 20.2
सीकर 39.5............... 19.0
कोटा 41.3..................... 23.8
बूंदी........................... 18.8
चित्तौडगढ़़ 40.8............... 17.2
डबोक 39.6................. 19.4
बाड़मेर 41.5.................. 25.3
जैसलमेर 42.1................. 22.8
जोधपुर 41.0................... 24.2
फलौदी 42.2................. 26.6
बीकानेर 41.8.................... 24.5
चूरू 43.0.............. 19.2
श्रीगंगानगर 42.2................ 20.0
धौलपुर 42.7............... 16.6
नागौर 41.2............. 21.2
टोंक 42.1............. 22.7
अंता 40.6............. 14.8
डूंगरपुर 41.1...............23.1
संगरिया 41.7............. 16.2
जालौर 41.7............ 26.6
सिरोही 40.5.................. 23.8
सवाई माधोपुर 41.7
फतेहपुर..................... 16.1
करौली 42.3.............. 16.6
बांसवाड़ा 41.9......... 24.9
जयपुर में सीजन में पहली बार पारा 40 पर पहुंचा
तापमान की बात करें तो जयपुर में रात का पारा 24.2 डिग्री और दिन का पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा अजमेर, भीलवाडा, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, अलवर, सिरोही को छेड़ दे तो राज्य के 27 शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, पिलानी, कोटा, चित्तौडगढ़़, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर,नागौर, टोंक, बंूदी, अंता, डूंगरपुर, संगरिया, जालौर्र सिरोही सवाई मधापुर, करौली और बांसवाड़ा का दिन का पारा 40.0 डिग्रीे सेअधिक रिकाडॅ किया गया।
राज्य में तेज गर्मी के कारण कुछ शहरों में तापमान सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर रहने लगा है। श्रीगंगानगर जहां मार्च में औसत तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है। वहां तापमान 40 से ऊपर चला गया। यही स्थिति झुंझुनूं के पिलानी की है।
आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
30 और 31 मार्च: अलवर, बांसवाड़ा, दौसा, भरतपुर,डूंगरपुर, झुंझुनू, सीकर, टोंक, कोटा, बूंदी, जयपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सिरोही, बीकानेर, बाड़मेर,जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, नागौर, पाली, चूरू, श्रीगंगानगर आदि में कुछ स्थानों पर हीट वेव से सीवियर हीट वेव चलने का यलो अलर्ट।
1 अप्रेल : बांसवाड़ा, डूंगरपुर, टोंक, कोटा, बूंदी, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, पाली,चूरू में कहीं कहीं हीट वेव का यलो अलर्ट।
2अप्रेल: बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर में कहीं कहीं हीट वेव का यलो अलर्ट प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 40.5........ 22.9
भीलवाड़ा 40.6.............. 17.0
वनस्थली...................... 19.5
अलवर 39.8.............. 17.6
जयपुर 40.0..................... 24.2
पिलानी 43.1.................... 20.2
सीकर 39.5............... 19.0
कोटा 41.3..................... 23.8
बूंदी........................... 18.8
चित्तौडगढ़़ 40.8............... 17.2
डबोक 39.6................. 19.4
बाड़मेर 41.5.................. 25.3
जैसलमेर 42.1................. 22.8
जोधपुर 41.0................... 24.2
फलौदी 42.2................. 26.6
बीकानेर 41.8.................... 24.5
चूरू 43.0.............. 19.2
श्रीगंगानगर 42.2................ 20.0
धौलपुर 42.7............... 16.6
नागौर 41.2............. 21.2
टोंक 42.1............. 22.7
अंता 40.6............. 14.8
डूंगरपुर 41.1...............23.1
संगरिया 41.7............. 16.2
जालौर 41.7............ 26.6
सिरोही 40.5.................. 23.8
सवाई माधोपुर 41.7
फतेहपुर..................... 16.1
करौली 42.3.............. 16.6
बांसवाड़ा 41.9......... 24.9