16 जिलों का रात का पारा 25.0 डिग्री पार
दिन की तरह रात के पारे में भी बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश के 17 जिलों में रात का पारा 25.0 डिग्री सेल्सियस का आकड़ा पार कर गया। बीती रात सबसे अधिक रात का पारा बांसवाड़ा में 30.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं अजमेर 30.4 डिग्री, बाड़मेर 30.4 डिग्री, जयपुर 28.1 डिग्री, कोटा 27.6 डिग्री, चित्तौडगढ़़ 25.4 डिग्री, डबोक 26.2 डिग्री, जवाई बांध पाली 29.0 डिग्री जैसलमेर 27.4 डिग्री, जोधपुर 28.4 डिग्री,बीकानेर 28.8 डिग्री,नागौर 25.5 डिग्री, डूंगरपुर 27.5 डिग्री, जालौर 28.6 डिग्री, सिरोही 29.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
इन शहरों में चलेगी आंधी और लू
मौसम विभाग के मुताबिक 30 अप्रेल को अजमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, नागौर जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। जबकि भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बाड़मेर, चूरू,जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में हीट वेव चलने की संभावना है। इसी तरह एक मई को बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर जिलों में सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट भी दिया गया है। भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, पाली, नागौर जिलों में हीट वेव की संभावना है। 2 मई को बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, जालौर, पाली में सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक जिलों में भी लू की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
दिन की तरह रात के पारे में भी बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश के 17 जिलों में रात का पारा 25.0 डिग्री सेल्सियस का आकड़ा पार कर गया। बीती रात सबसे अधिक रात का पारा बांसवाड़ा में 30.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं अजमेर 30.4 डिग्री, बाड़मेर 30.4 डिग्री, जयपुर 28.1 डिग्री, कोटा 27.6 डिग्री, चित्तौडगढ़़ 25.4 डिग्री, डबोक 26.2 डिग्री, जवाई बांध पाली 29.0 डिग्री जैसलमेर 27.4 डिग्री, जोधपुर 28.4 डिग्री,बीकानेर 28.8 डिग्री,नागौर 25.5 डिग्री, डूंगरपुर 27.5 डिग्री, जालौर 28.6 डिग्री, सिरोही 29.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
इन शहरों में चलेगी आंधी और लू
मौसम विभाग के मुताबिक 30 अप्रेल को अजमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, नागौर जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। जबकि भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बाड़मेर, चूरू,जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में हीट वेव चलने की संभावना है। इसी तरह एक मई को बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर जिलों में सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट भी दिया गया है। भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, पाली, नागौर जिलों में हीट वेव की संभावना है। 2 मई को बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, जालौर, पाली में सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक जिलों में भी लू की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
आमजन को दी मौसम विभाग ने चेतावनी
हीट वेव के कारण बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग गर्मी का शिकार हो सकते हैं।
उन लोगों में गर्मी की बीमारी के लक्षणों की सम्भावना बढ़ जाती है, जो लम्बे समय तक धूप में रहते हैं।
तेज हीट वेव के जिलों में फसलों और सब्जियों पर हीट स्ट्रेस होने की काफी सम्भावना है।
पालतू जानवरों, पक्षियों और जंगली जानवरों पर भी हीट वेव का असर हो सकता है।
गर्मी से बचाव के उपाय
गर्मी के जोखिम से बचें और ठंडी जगह पर रहें।
डिहाइड्रेशन से बचें। अच्छा मात्रा में पानी पीएं।
ओआरएस का घोल, लस्सी, नींबू पानी, छाछ पी सकते हैं।
किसानों को सलाह है कि फसलों को हीट स्ट्रैस से बचाने के लिए नियमित रूप से सुबह और शाम के समय खेतों में सिंचाई करें।
पशु.पक्षियों और जंगली जानवरों को हीट वेव से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए।
हीट वेव के कारण बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग गर्मी का शिकार हो सकते हैं।
उन लोगों में गर्मी की बीमारी के लक्षणों की सम्भावना बढ़ जाती है, जो लम्बे समय तक धूप में रहते हैं।
तेज हीट वेव के जिलों में फसलों और सब्जियों पर हीट स्ट्रेस होने की काफी सम्भावना है।
पालतू जानवरों, पक्षियों और जंगली जानवरों पर भी हीट वेव का असर हो सकता है।
गर्मी से बचाव के उपाय
गर्मी के जोखिम से बचें और ठंडी जगह पर रहें।
डिहाइड्रेशन से बचें। अच्छा मात्रा में पानी पीएं।
ओआरएस का घोल, लस्सी, नींबू पानी, छाछ पी सकते हैं।
किसानों को सलाह है कि फसलों को हीट स्ट्रैस से बचाने के लिए नियमित रूप से सुबह और शाम के समय खेतों में सिंचाई करें।
पशु.पक्षियों और जंगली जानवरों को हीट वेव से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 43.3........ 30.4
भीलवाड़ा 43.0.......... 23.1
वनस्थली..................... 24.9
अलवर 43.8................. 25.4
जयपुर 43.1............. 28.7
पिलानी 44.8............. 24.1
सीकर 42.0................. 22.5
कोटा 44.5............... 27.6
बूंदी ...................... 24.6
चित्तौडगढ़़ 42.2................. 25.4
डबोक 42.1................ 26.2
बाड़मेर 44.4.............. 30.4
जैसलमेर 43.5.............. 27.4
जोधपुर 43.0............. 28.4
फलौदी 44.6
बीकानेर 45.0................. 28.8
चूरू 45.5................ 24.7
श्रीगंगानगर 45.7........... 24.8
धौलपुर 46.6............ 24.9
नागौर 44.6........... 25.5
अंता 45.0............... 23.6
डूंगरपुर 45.0.............. 27.5
हनुमानगढ़ 45.6............ 21.7
जालौर 43.9............. 28.6
सिरोही 43.2.............. 29.7
सवाई माधोपुर 45.0
करौली 45.6............... 22.6
बांसवाड़ा 46.3 ................30.9