रात का पारा 32.0 डिग्री तक
दिन के साथ रात का पारा भी बढ़ रहा है। बीती रात फलौदी में रात का पारा 32.8 डिगी्र सेल्सियस रहा। जबकि कोटा 31.0 डिग्री, जोधपुर 30.4 डिग्री, जोधपुर 30.4 डिग्री,जालौर 30.1 डिग्री, सिरोही 30.2 डिग्री सेल्यियस रिकॉर्ड हुआ।
आगामी तीन दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
1 मई: श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट। झुंझुनू, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, करौली, चूरू, पाली, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और जालौर में हीट वेव का यलो अलर्ट।
2 मई:श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में धूल भरी आंधी का यलो अलर्ट। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती हैं। वहीं झुुझुनू, भरतपुर,धौलपुर, टोंक, करौली में हीट वेव का यलो अलर्ट।
3 मई : अलवर, सीकर, भरतपुर, झुंझुनू, धौलपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू में हीट वेव के साथ ही धूल भरी आंधी की संभावना। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 41.9........... 28.0
भीलवाड़ा 42.2............... 25.8
वनस्थली .......................... 25.2
अलवर 44.4...................27.4
जयपुर 42.4...................... 29.8
पिलानी 45.7.............. 25.6
सीकर 43.0................. 27.5
कोटा 43.7............... 31.0
बूंदी.43.1.................28.9
डबोक 40.5................. 27.4
बाड़मेर 45.1.............. 29.9
जैसलमेर 45.9................ 28.1
जोधपुर 43.6.............. 30.4
फलौदी 45.6.............. 32.8
बीकानेर 45.2............ 26.1
श्रीगंगानगर 46.0.............. 27.3
धौलपुर 46.3............. 28.2
नागौर 43.8.......... 28.2
अंता 43.7.............. 22.3
डूंगरपुर 41.6................ 27.0
संगरिया 45.6................22.1
जालौर 43.8.................. 30.1
सिरोही 43.3.............. 30.2
सवाई माधोपुर 43.5
करौली 44.4........... 27.2
बांसवाड़ा 43.4......... 30.5