Weather NEws- गर्मी का कहर जारी , हीटवेव का दौर अगले 48 घंटे जारी रहेगी हीटवेव
Weather NEws-राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है। दिन के साथ रात में भी गर्मी ने आमजन को परेशान कर रखा है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं.कहीं हीटवेव और तीव्र हीटवेव की परिस्थिति बनी हुई है।
जयपुर
Published: June 05, 2022 07:42:53 pm
गर्मी का कहर जारी
पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं.कहीं हीटवेव का दौर
अगले 48 घंटे जारी रहेगी हीटवेव
14 जून के बाद शुरू होंगी प्री मानसून एक्टिविटी राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है। दिन के साथ रात में भी गर्मी ने आमजन को परेशान कर रखा है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं.कहीं हीटवेव और तीव्र हीटवेव की परिस्थिति बनी हुई है। आगामी 48 घंटों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। यानी हीटवेव का दौर अभी भी अगले 48 घंटों तक जारी रहने की प्रबल संभावना है। आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकतर भागों में शुष्क पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बना रहेगा। इस दौरान अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा हालांकि 14 और 15 जून के बाद राज्य के कुछ भागों में प्री मानसून गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 3 दिनों तक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में अपेक्षाकृत तेज धूल भरी हवाएं 25 ये 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।
रविवार को प्रदेश के सभी जिलों का पारा 41.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया है। राजधानी जयपुर का दिन का पारा 42.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि बीती रात का पारा 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर का 46.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं बीती रात अजमेर 30.3 डिग्री, सीकर 30.0 डिग्री, कोटा 31.9 डिग्री, फलौदी 31.9 डिग्री, नागौर 30.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 41.0......... 30.3
भीलवाड़ा 42.0........ 24.4
वनस्थली 44.2..... 28.3
अलवर 44.0....... 29.1
जयपुर 42.6......... 31.6
पिलानी 44.9........ 27.7
सीकर 41.0........ 30.0
कोटा 44.4...... 31.9
चित्तौडगढ़़ 43.9............. 28.0
डबोक 40.5............ 26.4
बाड़मेर 43.1......... 27.3
जैसलमेर 42.9........ 26.3
जोधपुर 42.2............. 29.4
फलौदी 42.8........... 31.8
बीकानेर 43.7............ 30.6
चूरू 45.0............ 27.5
श्रीगंगानगर 46.7.......... 29.9
धौलपुर 46.4.......... 28.7
नागौर 42.8........ 30.8
बूंदी 43.4............... 28.9
अंता 44.3............. 24.5
डूंगरपुर 42.3........... 27.6
संगरिया 45.1........ 24.8
जालौर 42.6.......... 27.9
सिरोही 41.6............ 28.6
सवाई माधोपुर 43.4
करौली 45.0......... 27.4

Weather NEws- गर्मी का कहर जारी , हीटवेव का दौर अगले 48 घंटे जारी रहेगी हीटवेव
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
