scriptWeather news#Weather updates#rajasthan Weather # | Weather News- अब चलेगी सर्द हवाएं, तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा तापमान | Patrika News

Weather News- अब चलेगी सर्द हवाएं, तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा तापमान

locationजयपुरPublished: Nov 08, 2022 07:57:30 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

Weather News-- राजधानी जयपुर में मंगलवार शाम मौसम बदला, दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई लेकिन शाम होते होते मौसम बदला और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई जिससे तापमान में गिरावट हुई।

Weather News- अब चलेगी सर्द हवाएं, तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा तापमान
Weather News- अब चलेगी सर्द हवाएं, तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा तापमान

राजधानी जयपुर में मंगलवार शाम मौसम बदला, दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई लेकिन शाम होते होते मौसम बदला और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई जिससे तापमान में गिरावट हुई। इतना ही नहीं मंगलवार को कई जगह कोहरा छाया रहा। शेखावाटी के सीकर, टोंक, श्रीगंगानगर में सुबह हल्का कोहरा देखा गया। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस अभी उत्तरी भारत के हिस्सों में एक्टिव है जो बुधवार को भी एक्टिव रहेगा। 9 नवंबर से यह सिस्टम आगे चला जाएगा और हवाओं का रुख फिर से बदल जाएगा साथ ही 10-11 नवंबर से सर्द हवाएं चलने लगेंगी। बदले मौसम के चलते राजस्थान में उत्तरी हिस्सों में पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है। इसके साथ श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू सहित आसपास के इलाके में 10 नवंबर से कोहरा भी देखने को मिल सकता है। इस दौरान बीकानेर,जयपुर और अजमेर संभाग के क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है, जबकि शेष सभी भागों में मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं। बारिश के बाद पारे में गिरावट आएगी। गुरुवार से राजस्थान में ठंडक का अहसास बढऩे की संभावना है। तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने के आसार हैं।
3 डिग्री तक बढ़ गया न्यूनतम तामपान
मौसम में इस बदलाव का असर न्यूनतम तापमान में भी देखने को मिला। बीती रात भीलवाड़ा के न्यूनतम तापमान में 1.0 डिग्री, अलवर 1.2 डिग्री, पिलानी 1.2 डिग्री, सीकर 4.5 डिग्री, कोटा के न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री, डबोक 1.0 डिग्री, बाड़मेर 1.5 डिग्री,जैसलमेर 0.4 डिग्री, जोधपुर 1.0 डिग्री,बीकानेर 1.2 डिग्री, चूरू के 2.4 डिग्री सेल्सियस के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण उत्तर से आने वाली ठंडी हवा अभी रुक जाती हैं। इसके साथ ही बादलों की लेयर वातावरण में निचले लेवल पर छा जाती है। इन बादलों और पृथ्वी की सतह के बीच प्रदूषण और गर्म हवा से तापमान में इजाफा होता है। जैसे ही वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सिस्टम चला जाएगा तो वातावरण से बादल हट जाएंगे और उत्तरी हवाएं मैदानी इलाकों तक पहुंचने लगेंगी। तब इससे तापमान में गिरावट होगी।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 32.6..........19.3
भीलवाड़ा 33.4........17.4
वनस्थली 34.6
अलवर 29.0...........18.4
जयपुर 30.7............19.0
पिलानी 30.0............19.3
सीकर 30.0.............17.5
कोटा 34.9............. 17.5
चित्तौडगढ़़ 29.2....... 16.0
डबोक 32.1........... 16.4
बाड़मेर 34.0........... 20.0
जैसलमेर 32.0........ 18.3
जोधपुर 33.8........... 19.8
फलौदी 33.4............ 19.6
बीकानेर 27.8........... 18.2
चूरू 28.8................ 19.5
श्रीगंगानगर 26.6........ 17.0
धौलपुर 34.3............ 17.5
नागौर 34.3............... 17.5
टोंक 32.7................ 19.6
बूंदी 32.6................. 19.2
अंता 33.3................. 16.8
डूंगरपुर ..................... 17.9
संगरिया 24.0.............. 14.0
जालौर 34.8............... 17.1
सवाई माधोपुर 30.3
अलवर 31.5............... 15.7
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.