इधर मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 11 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। जबकि तीन जिलों अजमेर, झुंझुनूं और चित्तौड़गढ़ के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। शनिवार को भी प्रदेश में सर्दी का सितम जारी रहा। झुंझुनू, सीकर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर जिलों में कहीं कहीं कोल्ड डे के साथ घना कोहरा छाया रहेगा। अजमेर, करौली, चित्तौडगढ़़, जयपुर,अलवर, भरतपुर, दौसा और धौलपुर जिलों में कहीं कहीं घना कोहरा छाया रह सकता है।
प्रदेश में जयपुर का पारा बीते 24 घंटे में दो डिग्री लुढककर पारा 6, वनस्थली का 4.5, अजमेरका 4.7, भीलवाडा का 6.8, करौली का 2.4, फतेहपुर का 3.1,जोबनेर का 2.5, बीकानेर का 3.5, जयपुर का 6, सीकर का 4.4, चूरू का 5.5, टोंक का 4.9, बूंदी का 4.9, धौलपुर का 2.7,बारां का 5.2, सिरोही का 5.9, सवाईमाधोपुर का 5.7 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
इधर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी दो दिन पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में ठंड जारी रहेगी, यहां कोहरा भी देखने को मिलेगा। इधर जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक दो दिनों में धूप निकलेगी और आमजन को राहत मिलने के आसार हैं।