scriptWeather News: जयपुर में पलटा मौसम, घूम गए हवाईजहाज के पहिए, तीन इंटरनेशनल उड़ानें डायवर्ट | Weather News: Western Disturbance, International Flights Diverted | Patrika News

Weather News: जयपुर में पलटा मौसम, घूम गए हवाईजहाज के पहिए, तीन इंटरनेशनल उड़ानें डायवर्ट

locationजयपुरPublished: May 23, 2022 11:07:41 am

Submitted by:

Anil Chauchan

Weather News: जयपुर. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते सोमवार को सुबह राजधानी जयपुर सहित कई जगह का मौसम पलट गया। आंधी और बरसात से तापमान में गिरावट आई वहीं हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई।

Weather Updates : मौसम विभाग का 23-24 मई को झमाझम बारिश का अलर्ट, 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार चलेंगी धूल भरी हवाएं

Weather Updates : मौसम विभाग का 23-24 मई को झमाझम बारिश का अलर्ट, 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार चलेंगी धूल भरी हवाएं

Weather News: जयपुर. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते सोमवार को सुबह राजधानी जयपुर सहित कई जगह का मौसम पलट गया। आंधी और बरसात से तापमान में गिरावट आई वहीं हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई।
राजस्थान समेत अन्य जगहों पर नए पश्चिमी विक्षोभ का असर हवाई सेवाओं पर हावी हो रहा है। बीते दिनों के बाद एक बार फिर से रविवार शाम और सोमवार सुबह भी हवाई सेवाएं बाधित रही।
सोमवार को सुबह नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जयपुर समेत अन्य जगहों से दिल्ली जाने वाली हवाई सेवाएं बाधित रही। जानकारी के मुताबिक बारिश और आंधी के असर से जयपुर से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट, इंडिगो एयरलाइन की उड़ान दो घंटे से अधिक समय से देरी से रवाना होगी। एयरलाइन कंपनियों के मुताबिक दिल्ली से एटीसी से क्लियरेंस मिलने के बाद उड़ानों करीब 8.30 बाद रवाना होने के आसार हैं। इस बीच सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को हुई।

https://youtu.be/nbmJ7lYp03I

 

तीन इंटरनेशनल उड़ानें भी पहुंची जयपुर
खराब मौसम और कम दृश्यता के चलते सोमवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर तीन उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली जाने वाली पोलैंड के वारसा, डबलिन और ओमान से आने वाली उड़ानें जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्जन के लिए पहुंची। फिलहाल उक्त जगहों की उड़ानेे एयरपोर्ट के बे नं 14 पर ठहराव की गई है। जानकारी के मुताबिक सुबह 8.30 बजे बाद एटीसी से क्लियरेंस मिलने के बाद होगी दिल्ली एयरपोर्ट के लिए उड़ानें रवाना होगी।
यात्रियों ने किया हंगामा
खराब मौसम के असर से शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक कुल भी 15 से अधिक विमान जयपुर डायवर्ट होकर आए। इसमें बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता समेत कई शहरों की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान शामिल रही। कई यात्रियों ने हंगामा भी मचाया। इसके बाद एयरलाइन स्टाफ ने यात्रियों से समझाइश की। एयरपोर्ट प्रबंधन ने अपील की है कि यात्री यात्रा से पूर्व उडानों की स्थिति देखकर ही यात्रा करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो