इधर बीती रात राजधानी जयपुर समेत अन्य जिलों में विक्षोभ का असर नजर आया। बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, फलोदी और आसपास के इलाकों में मेघगर्जन, धूलभरी आंधी और आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चली। जैसलमेर के रामगढ़ में अचानक आंधी चलने के बाद तेज गड़गड़ाहट के साथ कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई। बीकानेर के नोखा और आसपास की जगहों पर आंधी और बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि हुई। इस बीच मौसम में ठंडक तो आई मगर फिर धूप निकल आने से उमस बढ़ गई।
मौसम विभाग के मुताबिक आज शाम तक विक्षोभ का असर खत्म होगा। इसके बाद फिर से सूर्यदेव के तेवर हावी होंगे। जयपुर में गुरुवार सुबह से आसमां में बादलों की आवाजाही का दौर जारी है।
यहां के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में टोंक, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जिले में ही लू की चेतावनी का यलो अलर्ट जारी किया है। लू का असर राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में ज्यादा रहेगा। तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया जाएगा। लेकिन रात का तापमान अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा दर्ज हो सकता है।
प्रमुख जगहों का पारा
बीते दिन कोटा का पारा 42.4, गंगानगर का 41.6, चूरू का 41.7, बीकानेर का 41, फलौदी का 41.4, जोधपुर का 40, अलवर का 41.4, पिलानी का 41.9, सीकर का 38.2, जयपुर का 39.2, भीलवाडा का 40.1 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में यह पारा और बढेगा।