Weather News : तीन दिन तक 10 जिलों में कोल्ड वेव का यलो अलर्ट
माउंट आबू दो डिग्री सेल्सियस
10 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम
सर्द हवाएं बढ़ा सकती हैं ठंड

पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में रात का पारा भले ही सामान्य से अधिक हो लेकिन ठंड से राहत नहीं मिली है। रात ही नहीं दिन में सर्दी बरकरार है। दिन में भी गलन और ठिठुरन का अहसास बना हुआ है। देश के उत्तरी भागों में हो रही बर्फबारी का असर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश में माउंट आबू का न्यूनतम तापमान सबसे कम 2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आबू सहित प्रदेश के 10जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 14 जनवरी को उत्तर और मध्य भारत में सबसे ठंडा दिन रह सकता है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए 10 जिलों में कोल्ड वेव का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि सर्द हवाएं ठंड बढ़ा सकती है। कोल्ड डे की स्थिति में रात के साथ दिन में भी ठंड का अहसास अधिक रहेगा। अधिक समय तक ठंड में रहने से हाइपोथर्मियों की संभावना बढ़ सकती है इसलिए अधिक समय तक ठंड में रहने से बचें। अपने सिर, गर्दन, हाथ और पैर की उंगलियां कवर कर लें जिससे शरीर की गर्मी समाप्त ना हो। पाला और शीतलहर दलहनी फसलों और पशुओं को प्रभावित कर सकता है ऐसे में अपने पालतू जानवरों और पशुधन को ठंड से बचाने के लिए प्र्याप्त व्यवस्था करें।
आगामी तीन दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
11 से 13 जनवरी : झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, चूरू, हनुमागनढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, नागौर और पाली में शीतलहर का यलो अलर्ट।
इन शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिगी सेल्सियस से कम
माउंट आबू 2.0
बाड़मेर 07.5
जैसलमेर 06.3
जोधपुर 09.1
बीकानेर 05.0
चूरू 05.1
श्रीगंगानगर 07.5
पिलानी 05.7
सीकर 05.5
फलौदी 07.6
इन शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से रहा अधिक
अजमेर 11.6
जयपुर 13.4
कोटा 15.5
डबोक 14.4
भीलवाड़ा 14.6
वनस्थली 12.6
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज