scriptराजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज, पांच दिन कम रहा गर्मी का जोर | Weather pattern will change in Rajasthan | Patrika News

राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज, पांच दिन कम रहा गर्मी का जोर

locationजयपुरPublished: May 07, 2022 12:13:51 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

Weather News : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते पांच दिन गर्मी को देखते हुए राहत भरे निकले। कुछ जिलों में ओलावृष्टि हुई तो कहीं हल्की बारिश के साथ तेज आंधी ने मौसम का मिजाज बदल दिया। लेकिन अब फिर से मौसम में बदलाव दिखाई देगा।

badal_5851875_835x547-m_7387275-m.jpg

Weather News : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते पांच दिन गर्मी को देखते हुए राहत भरे निकले। कुछ जिलों में ओलावृष्टि हुई तो कहीं हल्की बारिश के साथ तेज आंधी ने मौसम का मिजाज बदल दिया। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है, लेकिन शनिवार (7 मई) को भी मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। कोटा संभाग और आसपास हल्की बारिश और धूलभरी हवाओं की संभावना जताई जा रही है। वहीं, प्रदेश के कुछ जिलों में हल्के बादल बने हुए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान तपन भरी गर्मी शुरू होगी और तापमान में 3 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है।

यहां दर्ज हुई बारिश
राजस्थान में पिछले दिनों आंधी और हवाओं का जोर रहा। इसी बीच बीते 24 घंटे की बात करें तो जयपुर, अलवर, अमजेर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर और जैसलमेर सहित आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार मौमस में तरावट आने के साथ ही अलवर में 4.5, करौली में 1.5 और चित्तौड़गढ़ में एक एमएम बारिश दर्ज की गई। हालाकि शनिवार को भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या तेज हवाएं चल सकती है। बाकी प्रदेश में आसमान साफ रहे से गर्मी जोर दिखाएगी।

इन राज्यों में बढ़ेगी गर्मी
राजस्थान में 24 घंटे के भीतर भीषण गर्मी का दौर फिर से शुरू हो जाएगा। अन्य राज्यों की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से राहत महसूस कर रहे इलाकों में गर्मी बढ़ने लगेगी। मौसम विभाग की माने तो दिल्ली समेत पंजाब, यूपी सहित अन्य जगहों कुछ घंटों के भीतर गर्मी असर दिखाएगी। अन्य राज्यों को लेकर कहा जा रहा है कि वहां भी अगले दो दिन के भीतर भीषण गर्मी देखने को मिल सकती है।

राजस्थान में 7 मई को अधिकतम तापमान
अजमेर 42.4
भीलवाड़ा 40.3
अलवर 38.6
जयपुर 39.4
पिलानी 40.5
सीकर 39.0
कोटा 42.0
डबोक 39.8
बाड़मेर 43.6
जैसलमेर 42.4
जोधपुर 41.1
फलौदी 43.2
बीकानेर 42.0
चूरू 42.0
श्रीगंगानगर 39.6
धौलपुर 41.4
नागौर 40.9
बूंदी 41.3
अंता 42.0
डूंगरपुर 43.8
संगरिया 40.0
जालौर 43.1
सिरोही 41.9
सवाई माधोपुर 39.0
करौली 40.9
बांसवाड़ा 44.2

ट्रेंडिंग वीडियो