scriptप्रदेश में पलटा मौसम,हल्की बरसात से घुली ठंडक | Weather reversed in the state, light rain brought down the cold | Patrika News

प्रदेश में पलटा मौसम,हल्की बरसात से घुली ठंडक

locationजयपुरPublished: Apr 20, 2021 07:58:06 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

दिन में धूप, दोपहर में आंधी और बरसातमौसम में घुली ठंडक



जयपुर, 20 अप्रेल
पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार को राजधानी जयपुर के साथ प्रदेश के विभिन्न भागों में नजर आया। मंगलवार को एक बार पिुर मौसम बदला। राजधानी जयपुर में सुबह तेज धूप निकली लेकिन दोपहर में मौसम अचानक बदल गया, तेज आंधी के बाद बारिश शुरू हो गई। धूल भरी आंधी चलने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन मौसम में ठंडक घुल गई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। झुंझुनू में भी तेज आंधी चली, वहीं नागौर में तेज हवा के साथ आसमान में काले काले बादल छा गए। बीकानेर में मंगलवार सुबह बरसात हुई। वहीं जैसलमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, नागौर में हल्की बरसात हुई। मौसम विभाग ने बुधवार को अलवर, भरतपुर जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ धूलभरी आंधी चलने की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अधिकांश जिलों का दिन का तापमान भी 40.0 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। रात के तापमान में भी कमी रिकॉर्ड की गई।
बढ़ी किसानों की चिंता
मौसम में हुए बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ गई क्योंकि खेतों मे अभ्ी फसल काटकर रखी हुई हैं। बारिश से फसल के खराब होने की आशंका बढ़ गई है। मौसम विभाग ने भी किसानों को अपनी फसल को सुरक्षित रखने की सलाह दी है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 37.2 25.6

जयपुर 38.4 25.6
कोटा 40.3 25.9
डबोक 36.8 23.4
बाड़मेर 38.0 28.0
जैसलमेर 34.6 24.4
जोधपुर 37.2 26.6
बीकानेर 34.8 24.8
चूरू 35.9 26.5
श्रीगंगानगर 29.5 23.6
अलवर 37.2 19.2
सीकर 37.2 19.2
चित्तौडगढ़़ 39.1 23.1
फलौदी 37.8 26.6
सवाई माधोपुर 40.8 25.5
भरतपुर 41.0 21.3
धौलपुर 40.3 21.1
करौली 41.2 22.5
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो