script

मौसम ने मारी पलटी, पारा गिरने से बढ़ा सर्दी का असर

locationजयपुरPublished: Feb 02, 2020 05:19:20 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

मौसम ने मारी पलटीपारा गिरने से बढ़ा सर्दी का असर

मौसम ने मारी पलटी, पारा गिरने से बढ़ा सर्दी का असर

मौसम ने मारी पलटी, पारा गिरने से बढ़ा सर्दी का असर

इस साल सर्दी ने ऐसा सितम दिखाया कि लोगों की कंपकंपी छूट गई। दिसंबर माह के मध्य में शुरू हुई सर्दी का सितम अब तक जारी है। अचानक बदले मौसम के साथ ही एक बार फिर से प्रदेश में पारा गिरने से सर्दी का असर बढ़ गया है। अगर बीते तीन दिनों की बात करें तो दिन के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक तो वहीं रात के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश में बीते एक सप्ताह से बदलते मौसम के चलते लोग खासा परेशान हो रहे हैं। दिन में जहां तीखी धूप लोगों को सता रही है तो वहीं सुबह और शाम चलने वाली शीतलहर लोगों की कंपकंपी भी छुड़ा रही है। बीते दिनों प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में अचानक मौसम बदलने के साथ ही बारिश और ओलावृष्टि होने से फिर से तापमान गिरने लगा है।
प्रदेश में फिर से सताने लगी सर्दी
बीते तीन दिनों से रात के तापमान में फिर से गिरावट दर्ज होने लगी है और करीब 3 डिग्री तक की गिरावट के साथ प्रदेश में रात का औसत तापमान करीब 6 से 7 डिग्री तक पहुंच गया। साथ ही, प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान 9 डिग्री के के नीचे पहुंच चुका है। माउंटआबू में रात का तापमान जहां 1.6 डिग्री पर पहुंच चुका है तो वहीं सीकर में भी रात का पारा 4 डिग्री पर पहुंच चुका है।
प्रदेश में बीती रात कुछ इस तरह रहा तापमान
अजमेर में 8.8 डिग्री, जयपुर में 8.4 डिग्री, पिलानी में 5.1 डिग्री, सीकर में 4 डिग्री, कोटा में 7.5 डिग्री, सवाई माधोपुर में 8.8 डिग्री, डबोक में 4.3 डिग्री, बाड़मेर में 10.4 डिग्री, जैसलमेर में 9.6 डिग्री, जोधपुर में 9.4 डिग्री, माउंटआबू में 1.6 डिग्री, बीकानेर में 9.4 डिग्री, चूरू में 4.6 डिग्री, गंगानगर में 6.4 डिग्री पारा दर्ज किया गया।
प्रदेश में बीते दिन कुछ इस तरह रहा तापमान
अजमेर में 23.2 डिग्री, जयपुर में 22.4 डिग्री, कोटा में 23.5 डिग्री, डबोक में 22.4 डिग्री, बाड़मेर में 26 डिग्री, जैसलमेर में 24.8 डिग्री, जोधपुर में 24.8 डिग्री, बीकानेर में 23 डिग्री, चूरू में 22.4 डिग्री, श्रीगंगानगर में 20.3 डिग्री दिन का तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 10 फरवरी के बाद से प्रदेश में सर्दी का असर कम होने के साथ ही 15 फरवरी तक सर्दी के विदा होने की संभावना जताई है।
अजमेर 8.8
जयपुर 8.4
पिलानी 5.1
सीकर 4.0
कोटा 7.5
सवाई माधोपुर 8.8
डबोक 4.3
बाड़मेर 10.4
जैसलमेर 9.6
फलौदी —
बीकानेर 9.4
चूरू 4.6
श्रीगंगानगर 6.4

ट्रेंडिंग वीडियो