scriptweather udoate : 3 डिग्री सेल्सियस केसाथ माउंट आबू सबसे सर्द | weather udoate: Mount Abu with 3 degrees Celsius coldest | Patrika News

weather udoate : 3 डिग्री सेल्सियस केसाथ माउंट आबू सबसे सर्द

locationजयपुरPublished: Nov 25, 2020 09:30:10 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

सर्दी दिखा रही तेवरकई जिलों में हल्की बूंदाबादी

weather udoate : 3 डिग्री सेल्सियस केसाथ माउंट आबू सबसे सर्द

weather udoate : 3 डिग्री सेल्सियस केसाथ माउंट आबू सबसे सर्द


प्रदेश में सर्दी अब अपने तेवर दिखाने लगी है। प्रदेश में गत दिनों हुई मावठ के बाद सर्दी में लगातार बढ़ोतरी हुई है और अब एक बार फिर से पश्चिमी राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम ने करवट ली है। मंगलवार रात से ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में जहां आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रही तो वहीं, कई जिलों जैसलमेर, बीकानेर, चूरू में इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई।
प्रदेश में दिन का औसत तापमान जहां करीब 23 से 24 डिग्री तक पहुंच चुका है तो वहीं रात का औसत तापमान भी करीब 10 से 11 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। मंगलवार रात 3 डिग्री के साथ माउंटआबू सबसे र्दी रहा। बुधवार सुबह से ही आसमान में बादलों का आवाजाही के चलते सुबह के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिमी राजस्थान में जहां तापमान में भारी गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना है तो वहीं, बीकानेर सहित आसपास के जिलों में इस दौरान हल्की बारिश की भी संभावना है। वहीं दिसंबर के पहले सप्ताह तक दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का न्यूनतम तापमान
अजमेर 15.3 डिग्री
भीलवाड़ा 11.2 डिग्री
सीकर 14 डिग्री
जयपुर 15.5 डिग्री
पिलानी 14.1 डिग्री
कोटा 11.6 डिग्री
सवाई माधोपुर 13.2 डिग्री
बूंदी 11.8 डिग्री
चित्तौड़ 11.5 डिग्री
डबोक 9.4 डिग्री
बाड़मेर 16.6 डिग्री
जैसलमेर 13.3 डिग्री
जोधपुर 17.2 डिग्री
माउंटआबू 3 डिग्री
फलौदी 14.2 डिग्री
बीकानेर 15 डिग्री
चूरू 13.9 डिग्री
श्रीगंगानगर 14.5 डिग्री
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो