scriptWeather Update: उत्तराखंड, कश्मीर की तरह फतेहपुर का मौसम | Weather Update: Clear Weather, Winter Season, Western Disturbance | Patrika News

Weather Update: उत्तराखंड, कश्मीर की तरह फतेहपुर का मौसम

locationजयपुरPublished: Dec 09, 2021 09:16:26 am

Submitted by:

Anil Chauchan

Weather Update: जयपुर. देश में हिमपात के असर के चलते प्रदेश में सर्दी ने अब अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पारा जमाव बिन्दु के पास आ गया है।

Weather Update Kanpur: इस ठंड रात में सबसे कम तापमान हुआ रिकॉर्ड, अगले पांच दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम

Weather Update Kanpur: इस ठंड रात में सबसे कम तापमान हुआ रिकॉर्ड, अगले पांच दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम

Weather Update: जयपुर. देश में हिमपात के असर के चलते प्रदेश में सर्दी ने अब अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पारा जमाव बिन्दु के पास आ गया है।
मौसम साफ होने के साथ ही तापमान में जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार रात के बाद बुधवार रात को भी शेखावाटी के सीकर जिले के फतेहपुर में तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके कारण इलाका ठिठुर गया है। प्रदेश में इस सीजन में दूसरी बार पारा जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया गया। जिसे जनजीवन काफी अस्त व्यस्त नजर आया। कमोबेश यही हालात सीकर सहित अन्य जगहों पर भी देखने को मिले।
माउंटआबू में होटल फुल
शेखावाटी के सीकर जिले समेत चूरू और झुंझुनूं में भी सर्दी के तेवर हावी हैं। लोगों की कंपकंपी छूटने के साथ ही पेड़ पौधों पर गिरी ओस हल्की बर्फ में तब्दील होने लग गई है। खेतों में रात को दिया गया पानी भी जमीन पर हल्की बर्फ की परत में बदलने लग गया है। प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भी पारा गिरकर 2 डिग्री पर पहुंच गया है। मांउट आबू में सर्दी बढ़ने के साथ ही पर्यटकों की तादाद भी बढ़ने लगी है। सर्दी का सीजन शुरू होने के साथ ही यहां अब होटल पर्यटकों से फुल होने लग गए हैं।
जयपुर में भी दिखेगा असर
जयपुर में अभी तक सर्दी ने ज्यादा तेवर नहीं दिखाए हैं। हालांकि यहां रात का पारा दस डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है। वहीं मौसम भी साफ रहने से धूप निकल रही है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह से पारे में दो से तीन डिग्री गिरावट होने के साथ ही सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा। गौरतलब है कि शेखावाटी इलाके में कड़ाके की सर्दी पड़ती है। खासकर चूरू और फतेहपुर में पारा सर्दी के मौसम में कई बार शून्य तक पहुंच जाता है।
मैदानी इलाका होने से चूरू में सर्दी और गर्मी दोनों ही कई रिकॉर्ड बनाती है। जानकारी के मुताबिक सर्दी के मौसम में बर्तनों में रखा पानी जम जाता है। फसलों पर गिरी ओस पर अच्छी खासी बर्फ के रूप में नजर आती है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से अन्नदाताओं के लिए भी समय—समय पर अलर्ट जारी किया जा रहा है। ताकि फसलों की सार संभाल समय से कर सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो