मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में एक बार फिर बीकानेर-कोटा संभाग के जिलों में 7-8 मार्च को मौसम में बदलाव दिखेगा। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दोनों संभागों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। सोमवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सक्रिय होगा।
इसके असर से बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़ और कोटा के संभाग के बारां, झालावाड़ और भीलवाड़ा में सोमवार-मंगलवार को बादल छाने और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इन इलाकों में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी भी चल सकती है।
अन्नदाताओं की बढ़ रही मुश्किलें
मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान से एक बार फिर से अन्नदताओं की चिंता बढ़ गई है। खेतों में सरसों, चने, गेहूं, जौ की फसल कटी पड़ी है। ऐसे में अगर बारिश-ओले गिरते हैं तो इससे फसल खराब होने की आशंका है। होली के बाद से मंडियों में सरसों, गेहूं की फसल बिक्री के लिए आने लगेंगी।
प्रमुख जगहों का पारा
राजस्थान में बीती रात को सबसे कम पारा फतेहपुर का 9.7, सीकर का 11, जयपुर का 14.9, पिलानी का 11.1, भीलवाडा का 10.8, वनस्थली का 12.3, पाली का 13.8, नागौर का 10.3, टोंक का 14.3, बूंदी का 14.2, हनुमानगढ का 10.1, बारां का 9.1, चित्तौड का 11.8 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। वहीं दिन का सबसे अधिक पारा भीलवाडा का 32.9,बाडमेर का 32.2, सिरोही का 30.7, जालौर का 31.6, डूंगरपुर का 31.3, फलौदी का 31.2, डबोक का 30, जयपुर का 27.5 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।