यहां बारिश होने के आसार:
आगामी 24 घंटे में जयपुर के अलावा अलवर, बूंदी, कोटा, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सवाईमाधोपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, जालौर, राजसमंद, सिरोही में मध्यम से तेज दर्जे की बारिश होने का अनुमान जताया है।
जयपुर मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक मौसमी परिस्थितियां अनुकूल होने से आमजन को उमस से भी राहत मिलेगी। 15 अगस्त तक प्रदेश में तेज बारिश होने का सिलसिला जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें : जयपुर में बारिश से बीच सड़क पर बड़ा गड्ढ़ा, 30 फीट तक धंसी रोड
आया दो सेंटीमीटर पानी
बीसलपुर बांध के जलभराव क्षेत्र सहित कैचमेंट एरिया में थोड़ी बारिश से बांध में पानी की आवक का सिलसिला जारी है। बांध के कंट्रोल रूम के अनुसार बांध में बीते 24 घंटों के दौरान कुल दो सेंटीमरटर पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज सुबह बांध का जलस्तर 310.73 आर एल मीटर दर्ज किया गया। इस दौरान बांध में 13.013 टीएमसी जलभराव रहा। इसी प्रकार जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज 2.90 मीटर पर रह गया है। इधर कालीसिंध और भीम सागर बांध के एक-एक गेट खोलकर पानी की निकासी की गई।