जयपुरPublished: Oct 09, 2022 08:54:15 pm
Kamlesh Sharma
Rajasthan weather Update : राजस्थान में दो दिन से चल रहा बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। भरतपुर, उदयपुर, कोटा, अलवर, सवाईमाधोपुर कई जिलों में भारी बारिश हुई। नदी-नाले लबालब हो गए।
Rajasthan weather Update : जयपुर। राजस्थान में दो दिन से चल रहा बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। भरतपुर, उदयपुर, कोटा, अलवर, सवाईमाधोपुर कई जिलों में भारी बारिश हुई। नदी-नाले लबालब हो गए। एक बार फिर से बांधों के गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। भरतपुर में लगातार 48 घंटे बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में यहां 227 मिमी बारिश हुई। कई जगह विद्युत निगम के जीएसएस में भी पानी भर गया है। घना जीएसएस में पानी भरने से गांवों में 20-20 घंटे तक की कटौती हो रही है।