
File Photo
Weather Update :मानसून अपने पूरे शबाब पर है। राजस्थान में बारिश जल्द ही अपने कोटा पूरा कर लेगी। मौसम विभाग का आज सोमवार 5 अगस्त को नया अलर्ट जारी हुआ है। इस अलर्ट में मौसम विभाग का Prediction है कि राजस्थान के कई जिलों में अति भारी बारिश तो कई जिलों में अत्यंत भारी बारिश होगी यानि कि इन जिलों में 200 MM से अधिक बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर बना डीप डिप्रेशन आज पूर्वी राजस्थान में पहुंच गया है। अब यह डीप डिप्रेशन कमजोर होकर डिप्रेशन में परिवर्तित हो गया है। इसके 24 घंटों में और धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की तरफ आगे बढ़ने तथा कमजोर होकर वेल मार्क लो प्रेशर (Well marked Low pressure) में परिवर्तित होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अपने Prediction में बताया है कि डिप्रेशन के प्रभाव से आज 5 अगस्त को अजमेर, पाली, राजसमंद, जालौर, सिरोही, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जिलों में भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। पाली, नागौर, जोधपुर जिलों में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश (200 MM से अधिक) होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें -
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आगे अलर्ट किया है कि आज 5 अगस्त भरतपुर, जयपुर, कोटा और बीकानेर संभाग के अधिकांश जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। अजमेर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश का दौर 6 अगस्त को भी जारी रहने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश के कई जिलों में रविवार को अतिभारी बारिश हुई। चार बच्चों की बहने और डूबने से मौत हो गई। झालावाड़ जिले के रायपुर में सबसे ज्यादा 106 एमएम से अधिक बारिश दर्ज की गई। कालीसिंध बांध के पांच गेट खोलकर 55 हजार 604 क्यूसेक तथा छापी बांध का भी एक गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। बाड़मेर में जिला कलक्टर ने सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी में सोमवार को अवकाश घोषित किया है।
यह भी पढ़ें -
Updated on:
24 Oct 2024 03:26 pm
Published on:
05 Aug 2024 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
