पाली, नागौर, जोधपुर में 200 MM से अधिक बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र
जयपुर ने अपने Prediction में बताया है कि डिप्रेशन के प्रभाव से आज 5 अगस्त को अजमेर, पाली, राजसमंद, जालौर, सिरोही, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जिलों में भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। पाली, नागौर, जोधपुर जिलों में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश (200 MM से अधिक) होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें – Good News : राजस्थान सरकार की नई सुविधा, अब किसान खुद कर सकता है गिरदावरी, जानें कैसे 6 अगस्त को इन तीन संभाग में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आगे अलर्ट किया है कि आज 5 अगस्त भरतपुर, जयपुर, कोटा और बीकानेर संभाग के अधिकांश जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। अजमेर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश का दौर 6 अगस्त को भी जारी रहने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है।
रायपुर में सबसे अधिक बारिश दर्ज
प्रदेश के कई जिलों में रविवार को अतिभारी बारिश हुई। चार बच्चों की बहने और डूबने से मौत हो गई। झालावाड़ जिले के रायपुर में सबसे ज्यादा 106 एमएम से अधिक बारिश दर्ज की गई। कालीसिंध बांध के पांच गेट खोलकर 55 हजार 604 क्यूसेक तथा छापी बांध का भी एक गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। बाड़मेर में जिला कलक्टर ने सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी में सोमवार को अवकाश घोषित किया है।