scriptWeather Update : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, सिर्फ 80 मिनट में इन 21 जिलों में हो सकती है भारी बारिश | Weather Update Meteorological Department issues Double Alert in Just 80 Minutes Rajasthan these 21 Districts Heavy Rain | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, सिर्फ 80 मिनट में इन 21 जिलों में हो सकती है भारी बारिश

Weather Update : मौसम विभाग का नया डबल अलर्ट आया है। मौसम विभाग का Prediction है कि आने वाले 80 मिनट में राजस्थान के इन 21 जिलों में भारी बारिश होगी

जयपुरOct 24, 2024 / 04:26 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Meteorological Department issues Double Alert in Just 80 Minutes Rajasthan these 21 Districts Heavy Rain

File Photo

Weather Update : मौसम विभाग का नया डबल अलर्ट आया है। मौसम विभाग ने 3 जिलों के लिए Orange Alert जारी किया है। वहीं राजस्थान के 18 जिलों के Yellow Alert जारी किया है। मौसम का Prediction है कि आने वाले 80 मिनट में राजस्थान के इन 21 जिलों में कहीं मध्यम से तेज बारिश तो कहं भारी बारिश होगी। जिन जिलों में Orange Alert जारी किया है, उसके तहत जयपुर, जयपुर शहर, बूंदी जिलों शामिल हैं। जहां कुछ स्थानों पर मेघगर्जन (आकाशीय बिजली) के साथ मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने 18 जिलों अजमेर, सवाई माधोपुर, सीकर, धौलपुर, टोंक, बारां, पाली, चित्तौड़गढ़, चूरू, करौली, जालौर, सिरौही, जोधपुर, उदयपुर, राजसमंद, दौसा, अलवर, भरतपुर के लिए Yellow Alert जारी किया है। इन जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

इस बार अब तक 595.23 मिलीमीटर हुई बारिश

राजस्थान में मानसून की अच्छी बरसात का दौर जारी है और इस बार अब तक 595.23 मिलीमीटर बारिश हो चुकी जो सामान्य वर्षा से 58.62 प्रतिशत ज्यादा है तथा अगले चार-पांच दिन तक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में मानसून के सक्रिय रहने तथा कहीं कहीं भारी वर्षा की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है। इस बार अब तक गत वर्ष इस दौरान हुई वर्षा से लगभग 200 मिलीमीटर बरसात अधिक हो चुकी है।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : प्रदेशभर के शिक्षकों की शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने की जमकर तारीफ, जानें क्या कहा

शुक्रवार-शनिवार को एक दर्जन जिले में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान में मौसम विभाग ने शुक्रवार एवं शनिवार को एक दर्जन से अधिक जिलों में भारी वर्षा एवं इतने ही जिलों में मेघगर्जन एवं वज्रपात की चेतावनी जारी की गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के 2 दिन शुक्रवार एवं शनिवार को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, उदयपुर एवं जालोर जिले में भारी बरसात की संभावना है वहीं करौली में शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी दी गई हैं।

पूर्वी राजस्थान में 6-10 सितंबर का मौसम का Prediction

पूर्वी राजस्थान में 6 से 10 सितंबर तक कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर एवं जयपुर संभागों में अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना हैं। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर एवं जोधपुर संभागों में 6 एवं 7 सितंबर को कुछ स्थानों एवं आठ से दस सितंबर तक कहीं कहीं वर्षा होने की संभावना है। हालांकि प्रदेश के गंगानगर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ एवं जैसलमेर जिले में 6 एवं 7 सितंबर दो दिनों में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई हैं।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, सिर्फ 80 मिनट में इन 21 जिलों में हो सकती है भारी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो