Weather Update : मौसम मिजाज बहेद सुखद है।
मानसून अपने पूरे शबाब पर है। मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान के आठ जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का Prediction है कि इन आठ जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं कहीं-कहीं पर भारी बारिश की प्रबल संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, जोधपुर, अजमेर, पाली, टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आधा मानसून बीत चुका है। राजस्थान के कुछ जिलों में अभी भी बारिश अपने टारगेट को पूरा नहीं कर सकी है।
Hindi News/ Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, सिर्फ 30 मिनट में इन 27 जिलों में होगी मध्यम से भारी बारिश