scriptराजस्थान में सप्ताहभर नहीं रहेगा लू का असर, मानसून की केरल में दस्तक | Weather Update No effect of heat wave in Rajasthan for a week | Patrika News

राजस्थान में सप्ताहभर नहीं रहेगा लू का असर, मानसून की केरल में दस्तक

locationजयपुरPublished: May 29, 2022 03:48:41 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

Weather Update : राजस्थान में चल रहे नौतपा के बीच अच्छी खबर है कि एक सप्ताह तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा और इस दौरान लू का असर दिखाई नहीं देगा।

badal_5851875_835x547-m_7387275-m.jpg

weather update : राजस्थान में चल रहे नौतपा के बीच अच्छी खबर है कि एक सप्ताह तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा और इस दौरान लू का असर दिखाई नहीं देगा। तापमान 45 डिग्री से नीचे रहेगा। उसके बाद भी आंधी-अंधड़ का दौर चल सकता है, लेकिन तापमान तेजी से उछल नहीं मार सकेगा। मौसम विभाग की माने तो आगामी तीन दिन तक केवल भरतपुर संभाग में मौसम में बदलाव दिखाई देगा, यहां हल्की बारिश की संभावना है।

भरतपुर संभाग में हल्की बारिश
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक आर.एस शर्मा ने बताया कि राजस्थान में पांच दिन तक मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा। हालाकि भरतपुर संभाग के जिलों में 30 मई को बारिश की संभावना है। बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में तीन से चार दिन तक 40 किलोमीटर की रफ्तार से धूलभरी हवाएं चल सकती हैं। राजस्थान में सप्ताहभर तक तापमान 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने से हीटवेव की संभावना नहीं रहेगी।

केरल में मानसून की दस्तक
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है। यहां मानसून सामान्य से तीन दिन पहले पहुंचा है। केरल में पछुआ हवाओं की गहराई समुद्र तल से 4.5 किमी. तक फैली हुई है। दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर पछुआ हवाओं की ताकत बढ़ गई है। दक्षिण-पूर्व अरब सागर और केरल के आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग की माने तो अरब सागर, तमिलनाडु के कुछ और हिस्से, कर्नाटक के कुछ हिस्से और दक्षिण, मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्से, उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्से और पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 3-4 दिनों के दौरान मानसून के आगे बढ़े की परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं।

राजस्थान में 29 मई को अधिकतम तापमान
अजमेर 39.5
भीलवाड़ा 41.3
वनस्थली 42.2
अलवर 42.6
जयपुर 39.8
पिलानी 43.6
सीकर 39.5
कोटा 41.6
चित्तौड़गढ़ 40.2
डबोक 37.2
बाड़मेर 40.9
जैसलमेर 43.0
जोधपुर 39.0
फलौदी 42.2
बीकानेर 43.4
चूरू 42.8
श्रीगंगानगर 43.5
धौलपुर 42.5
नागौर 41.1
बूंदी 41.1
अंता 41.0
डूंगरपुर 37.9
संगरिया 42.8
जालौर 39.8
सिरोही 38.4
सवाईमाधोपुर 41.4
करौली 42.4

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो