इसलिए बदलेगा मौसम का मिजाज
राजस्थान में चल रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले तीन दिन के भीतर खत्म होगा। इसके चलते कुछ जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा। बात करें लू की तो तापमान ज्यादा असर नहीं दिखा सकेगा, क्योंकि लू की स्थिति के बीच आंधी-अंधड़ और बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र के अलावा दक्षिणी हरियाणा और पड़ौस तक फैला हुआ है। एक ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिमी राजस्थान से उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश तक 0.9 किमी. ऊपर तक फैली हुई है। इसके चलते मौसम तंत्र में बदलाव दिखाई देगा।
यहां बारिश की संभावना
चंक्रवाती हवाओं के चलते राजस्थान में 19 व 20 अप्रेल को जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। जबकि 21 व 22 अप्रेल को पूर्वी राजस्थान के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है और 21 अप्रेल को पश्चिमी राजस्थान के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
यहां रहेगा यलो अलर्ट जारी
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो 19 अप्रेल को अलवर, भरतपुर, धोलपुर, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर जिले में 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी या तेज हवाएं चल सकती हैं। जबकि 20 अप्रेल को भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, उदयपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले में 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी हवाएं चलेंगी।
मौसम का पूर्वानुमान
19 अप्रेल को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।
20 अप्रेल को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।
21 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
22 अप्रेल को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।
23 अप्रेल को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।
24 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।