जयपुरPublished: May 23, 2023 07:04:37 pm
Kamlesh Sharma
Weather Update : राजस्थान में पिछले दिनों से तेज गर्मी से लोग बेहाल हो गए। रात दिन गर्म हवा ने लोगों को परेशान किए रखा। मंगलवार को भी सुबह तेज धूप व गर्म हवा चली। शाम को एकाएक मौसम ने पलटा खाया और तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई।
weather update : जयपुर। राजस्थान में पिछले दिनों से तेज गर्मी से लोग बेहाल हो गए। रात दिन गर्म हवा ने लोगों को परेशान किए रखा। मंगलवार को भी सुबह तेज धूप व गर्म हवा चली। शाम को एकाएक मौसम ने पलटा खाया और तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। भीषण गर्मी से राहत मिली। वहीं मौसम विभाग के माने तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसका असर 26 मई तक रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक ओलावृष्टि, अंधड़ और बारिश की गतिविधयां बढ़ेंगी। विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर 24 व 25 मई को दिखाई देगा। इस दौरान राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर बारिश और अंधड़ का जोर रहेगा।