scriptराजस्थान के गंगानगर में बारिश, आठ जिलों में अलर्ट, फिर परेशान करेगा कोहरा | weather update, Rain in Rajasthan, alert of 8 districts | Patrika News

राजस्थान के गंगानगर में बारिश, आठ जिलों में अलर्ट, फिर परेशान करेगा कोहरा

locationजयपुरPublished: Feb 03, 2022 01:37:33 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

weather update: पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर-पश्चिमी भारत के करीब 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उधर, विक्षोभ का असर राजस्थान पर भी दिखाई देने लगा है। राजस्थान के गंगानगर सहित आठ स्थानों पर गुरुवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

rain_in_rajasthan_6900232_835x547-m_1.jpg

weather update: पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर-पश्चिमी भारत के करीब 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उधर, विक्षोभ का असर राजस्थान पर भी दिखाई देने लगा है। राजस्थान के गंगानगर सहित आठ स्थानों पर गुरुवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि गंगानगर के कुछ इलाकों में हल्की व तेज बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में बीती रात तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के आंकड़ों को देखें तो प्रदेश के 90 प्रतिशत जिलों का न्यूनतम तापमान बढ़ा है और तापमान में अधिकतम 6 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालाकि गुरुवार को जयपुर जिले सहित कई जिलों में एक बार फिर से कोहरे ने दस्तक दी है। मौसम विभाग की माने तो 4 व 5 फरवरी को कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। उधर, जिन इलाकों में बारिश होगी वहां अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज होने की संभावना है।

 

https://youtu.be/p7CKKxIPhcg

यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 3 फरवरी को अलवर, भरतपुर, धोलपुर, झुंझुनूं, सीकर, हनुमानगढ़, गंगानगर और चूरू जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।

यहां छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार 4 फरवरी को गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में घना कोहरा छाया रहेगा। जबकि 5 फरवरी को अलवर, भरतपुर, धोलपुर, झुंझुनूं, सीकर, हनुमानगढ़, गंगानगर और चूरू जिले में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाया रहेगा।

मौसम का पूर्वानुमान
3 फरवरी को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।
4 फरवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
5 फरवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
6 फरवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
7 फरवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
8 फरवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।

राजस्थान में गुरुवार सवेरे तक तापमान की स्थिति
स्थान—अधिकतम—–न्यूनतम
अजमेर 28.5…….. 16.1
बाड़मेर 32.2……….16.1
बीकानेर 29.0……………11.7
चूरू 27.0…………12.8
जयपुर 24.8………… 12.0
जैसलमेर 31.4………….12.6
जोधपुर 30.0…………..15.4
कोटा 27.2…………15.0
श्रीगंगानगर 23.4………….11.4
डबोक 29.6…………16.4
भीलवाड़ा 28.6………11.1
वनस्थली 26.2……….9.1
अलवर 24.2…………….10.0
पिलानी 24.0……………11.1
सीकर 26.5……………..11.5
चित्तौडगढ़़ 27.9………….11.7
फलौदी 30.4…………..11.0
सवाई माधोपुर 27.3……………10.3
धौलपुर 26.2……………11.8
करौली 26.4…………11.8
नागौर 28.5………….12.0
टोंक 27.6…………12.5
बूंदी 25.6…………..12.6
चित्तौडगढ़़ 27.9……….10.1
अंता 27.4……………12.9
डूंगरपुर 32.2………….15.5
जालौर 31.1…………..16.0
सिरोही 30.1…………..16.7
फतेहपुर 34.6………….11.8

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो