इन संभागों में बारिश व आंधी
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक आर.एस. शर्मा की माने तो एक राज्य में अभी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर चल रहा है और जब यह खत्म होगा, तब 24 घंटे के भीतर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा, जिसके चलते प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है। जबकि अधिकत इलाकों में धूलभरी आंधी और तेज हवाएं चलेंगी। नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते 27 से 29 मई तक जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभवना है और मौसम में फिर से बदलाव दिखाई देगा। उधर, 26 मई को राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा यानि इस दिन भी लू का असर नहीं रहेगा। उसके बाद तीन दिन तक बारिश और आंधी-अंधड़ का दौर चलेगा।
28 व 29 को मौसम का मिजाज
मौसम केन्द्र के अनुसार 28 और 29 मई को अलवर, भरतपुर, धोलपुर, करौली, झुंझुनूं, टोंक, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, मेघगर्जन, धूलभरी हवाएं और 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। ऐसे में नौतपा होने के बावजूद लू का असर कम रहेगा। राजस्थान के अधिकतर जिलों में तापमान 45 डिग्री से कम रहने की संभावाना है।
रात के तापमान में 8 डिग्री उछाल
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते रात के तापमान में रेकाॅर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन 24 घंटे के भीतर तापमान तेजी से बढ़ा रहा है। बीती रात की बात की जाए तो तापमान में 8 डिग्री तक उछाल दर्ज किया गया है। इसमें जयपुर में भी 6 डिग्री से अधिक तापमान बढ़ा है। जबकि प्रदेश के सभी जिलों में रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
राजस्थान में 25 मई को अधिकतम व न्यूनतम तापमान
अजमेर 37.6........... 25.1
भीलवाड़ा 38.8........ 25.0
वनस्थली.............. 24.5
अलवर 34.1............ 25.0
जयपुर 34.3............26.6
पिलानी 33.7...........22.4
सीकर 33.0............22.0
कोटा 38.6.............25.7
बूंदी 38.1..............23.4
चित्तौड़गढ़़ 37.6...........28.5
डबोक 38.0..............28.2
बाड़मेर 41.9...............28.7
जैसलमेर 41.8............29.2
जोधपुर 40.3.............28.3
फलौदी 43.0..............30.8
बीकानेर 37.7.............24.2
चूरू 34.2.................22.6
श्रीगंगानगर 35.5........22.2
धौलपुर 36.5.............26.4
नागौर 39.9.............25.6
अंता 37.9..............24.4
डूंगरपुर 39.2............27.7
संगरिया 30.7............20.7
जालौर 41.2..............29.5
सिरोही 40.9..............29.5
करौली 35.9..............25.6