यहां के लिए अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में अगले 24 घंटे आंधी के साथ बारिश हो सकती है। इसकी वजह से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी है। मौसम विभाग के अनुसार अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, चूरू, प्रतापगढ़, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां और झालावाड़ में आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
नौतपा 25 मई से
25 मई से एक बार फिर गर्मी का असर प्रभावी होगा। 25 मई से नौतपा शुरू होगा जो 2 जून तक चलेगा। इस कारण एक बार फिर से धरती तपेगी और तापमान 48 डिग्री के पार जा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक नौतपा में पूरी तरह से गर्मी का सितम हावी होगा। चेतावनी दी गई है कि आमजन बेवजह घर से बाहर न निकलें।
प्रमुख जगहों का पारा
प्रदेश में बीते 24 घंटे में करौली का पारा सबसे अधिक 47.1 डिग्री, बाड़मेर का पारा 44 डिग्री, जयपुर का पारा 40.5, श्रीगंगानगर का 44.5, धौलपुर का 45, करौली का 43.5, जैसलमेर का 44.5, अलवर का 42.6, सवाईमाधोपुर का 42..4, कोटा का 43 डिग्री सेलिसयस पारा दर्ज किया गया।