scriptweather-update-today-imd-orange-yellow-alert-news-heavy-rain-in-next-3-hours-weather-forecast-aaj-ka-mausam | IMD Weather Forecast: मौसम विभाग ने 3 घंटे के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट | Patrika News

IMD Weather Forecast: मौसम विभाग ने 3 घंटे के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

locationजयपुरPublished: Jul 29, 2023 10:05:06 am

Submitted by:

Kirti Verma

IMD Weather Forecast: मानसून प्रदेश पर खूब मेहरबान है। जयपुर में आज सुबह से बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में चार-पांच दिन से लगातार बरसात हो रही है।

aaj_hui_barish.jpg

जयपुर. IMD Weather Forecast: मानसून प्रदेश पर खूब मेहरबान है। जयपुर में आज सुबह से बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में चार-पांच दिन से लगातार बरसात हो रही है। जिसके कारण बांध ओवरफ्लो चल रहे हैं, झरने बह रहे हैं। शुक्रवार को 15 से अधिक जिलों में बरसात हुई। कहीं तेज को कहीं रिमझिम, वहीं कुछ स्थानों पर मूसलाधार बरसात भी हुई। माउंट आबू में बीते 24 घंटे में 5.6 इंच बारिश हुई। अपर कोदरा बांध व लोअर कोदरा बांधों समेत क्षेत्र के सभी जलाशयों व एनिकटों में चादर चली। जिसके कारण गहरी धुंध छाई रही। वहीं उदयपुर में उदयसागर से भारी मात्रा में निकलती जलराशि से जिले का वल्लभनगर श्री बांध भी छलक गया। ऐसे में शहर की झीलों के साथ ही जिले में अब तक 16 जलस्रोत छलक चुके हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.