जयपुरPublished: Nov 12, 2022 03:54:06 pm
Anil Chauchan
Weather Update: जयपुर. राजधानी जयपुर समेत अन्य जगहों पर हाल हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही सर्दी का अहसास बढ़ गया है।
जयपुर. राजधानी जयपुर समेत अन्य जगहों पर हाल हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही सर्दी का अहसास बढ़ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर समेत कई शहरों का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक नीचे लुढ़क गया। ऐसे में आगामी सप्ताह में राजस्थान में सर्दी का अहसास और बढ़ेगा। मौसम केंद्र जयपुर से मिले पूर्वानुमान के अनुसार बीते चार दिनों में दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर सामने आया है। हालांकि तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी जा सकती है।
कोहरे का दिखेगा असर
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राजस्थान में शेखावाटी अंचल में सबसे ज्यादा तापमान में गिरावट होगी। जयपुर समेत अन्य जगहों पर रविवार से बादल छाए रहेंगे, जिसकी वजह से पारा और गिरेगा। चूरू, श्रीगंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ सहित अन्य जिलों को जोड़ने वाले राजमार्गों पर शनिवार सुबह कोहरा छाया रहा। इसके अलावा बाड़मेर और जैसलमेर में भी कुछ जगहों पर कोहरे की स्थिति देखी गई।