राजस्थान में कई इलाकों में अधिकतम तापमान पहले ही 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। इधर आईएमडी ने आगामी चार से पांच दिनों में पश्चिमोत्तर, मध्य और पश्चिमी भारत में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी दी है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश होते रहने की संभावना जताई है।
आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमोत्तर और मध्य भारत के ज्यादातर इलाकों में अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर समेत अन्य जगहों पर फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा। तापमान में आगामी 48 घंटों में अधिकतम डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। जोधपुर सम्भाग में अधिकतम तापमान 41-42 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है। जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हीटवेव तथा पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज होने की प्रबल संभावना है।
यहां के लिए अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर ने पश्चिमी राजस्थान को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। यहां के जालौर, बाड़मेर, बीकानेर और जैसलमेर में हीट वेव की आशंका जताई जा रही है। आगामी दिनों में तापमान 44 डिग्री तक पारा जा सकता है। लू का असर पूर्वी राजस्थान पर थोड़ा कम रहेगा। आगामी दो दिनों को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। पश्चिमी राजस्थान तेज तपने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सोमवार को बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर में लू के साथ तेज गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। मंगलवार को बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में लू चलने की संभावना जताई जा रही है। बुधवार को बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर व जालौर जिले में भी लू चलने की चेतावनी जारी की गई है।
पेय चीजों का करें सेवन
बीते दिन जयपुर में हल्की धूलभरी हवाओं से लोगों को काफी परेशानी का सामने करना पड़ा। इस सप्ताह गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद न के बराबर है। इधर चिकित्सकों की ओर से आमजन को पेय पदार्थों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करने की बात कही है। बीते सात दिनों में प्रदेश में बांसवाड़ा, जैसलमेर, बाडमेर सहित अन्य जगहों पर सबसे ज्यादा सूर्यदेव के तेवर तीखे देखने को मिले हैं। इससे मार्च माह में आमजन को गर्मी से काफी परेशान होना पड़ रहा है।