यहां बदला मौसम
राजस्थान में बीते दिन जयपुर, अलवर, भरतपुर, बूंदी और दौसा जिलों में बारिश हुई है। अलवर में बारिश-ओलावृष्टि से लू व हीटवेव से लोगों को राहत मिली। आगामी 24 घंटे बाद 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने 12 जिलों-जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, टोंक, चित्तौड़गढ़,अजमेर ,भरतपुर, नागौर ,सीकर, झुंझुनूं, बूंदी के आसपास हल्की बारिश, बिजली चमकने की चेतावनी जारी की है। साथ ही 30 से 50 किलोमीटर रफ्तार से धूलभरी हवा चल सकती है। आज भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, दौसा, भरतपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ और नागौर में धूलभरी हवा व बारिश की संभावना है।
प्रमुख जगहों का पारा
राजस्थान में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक पारा श्रीगंगानगर का 46.9, नागौर का 46, हनुमानगढ का 46.1, बाडमेर का 46.8, कोटा का 45, जयपुर का 43.8, पिलानी का 45.7, कोटा का 45, जैसलमेर का 46.5, जोधपुर का 44.4, बीकानेर का 47.1, नागौर का 46, करौली का 44.4, बांसवाड़ा का 44.3 डिग्री सेलिसयस पारा दर्ज किया गया। वहीं बीती रात रविवार को सबसे गर्म रात फलौदी की रही। यहां पारा 32.6 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया। वहीं कोटा का पारा 31.7, जयपुर का पारा 29.3,सीकर का 30,बीकानेर का 31.3,नागौर का 31, बारां और बांसवाड़ा का पारा 30.5 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया।