scriptWeather updates : 10 जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट , चार जिलों में घने कोहरे की संभावना | Weather updates: Yellow alert in 10 districts, dense fog likely in fou | Patrika News

Weather updates : 10 जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट , चार जिलों में घने कोहरे की संभावना

locationजयपुरPublished: Jan 23, 2021 08:46:21 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

फिर तेज होगी सर्दी

Weather updates : 10 जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट , चार जिलों में घने कोहरे की संभावना

Weather updates : 10 जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट , चार जिलों में घने कोहरे की संभावना


जयपुर। प्रदेश (State) में रविवार (Sunday) से एक बार फिर से सर्दी तेज होगी। मौसम विभाग (Weather Department) ने आगामी तीन दिनों के लिए दस जिलों में शीतलहर (Cold Wave) का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। इसके साथ ही चार जिलों में कोहरे की संभावना भी जताई है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, अजमेर व भीलवाड़ा जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है। जबकि करौली, सवाईमाधोपुर, जयपुर और दौसा में घना कोहरा छा सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ गुजर जाने के बाद प्रदेश में अगले 48 घंटों में उत्तरी हवाओं के प्रभावी होने की अधिक संभावना है। जिसके कारण न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट होगी। हालांकि,अगले पांच दिनों के दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा साथ ही तीन चार दिनों के दौरान राज्य के उत्तरी भागों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
आगामी चार दिन के मौसम का पूर्वानुमान
24 जनवरी : श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनंू,अलवर, अजमेर और भीलवाड़ा में शीत लहर के यलो अलर्ट के साथ घने कोहरे की संभावना। करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर और दौसा में कहीं कहीं मध्यम से घरना कोहरा छाने की संभावना।
25 और 26 जनवरी : श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनंू,अलवर, अजमेर और भीलवाड़ा में शीत लहर के ऑरेंज अलर्ट के साथ घने कोहरे की संभावना। करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर और दौसा में कहीं कहीं मध्यम से घरना कोहरा छाने की संभावना।
27 जनवरी : श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, अलवर जिलों में कहीं कहीं शीत लहर का यलो अलर्ट।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का न्यूनतम और अधिकतम तापमान
अजमेर 26.5 13.0
जयपुर 25.6 11.0
कोटा 26.5 11.2
डबोक 28.6 8.0
बाड़मेर 27.9 15.3
जैसलमेर 23.7 12.0
जोधपुर 27.2 12.0
बीकानेर 22.0 12.7
चूरू 25.8 10.5
श्रीगंगानगर 17.4 9.9
वनस्थली 25.8 8.8
पिलानी 27.5 5.3
सीकर 24.0 11.5
चित्तौडगढ़़ 28.9 8.2
फलौदी 25.8 12.6
अलवर 8.6
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो