scriptWeather Warning: कई जिलों में धूलभरी आंधी की चेतावनी, मानसून आएगा समय से पहले | Weather Warning: Dust Storm in Many Districts, there will be no Rain | Patrika News

Weather Warning: कई जिलों में धूलभरी आंधी की चेतावनी, मानसून आएगा समय से पहले

locationजयपुरPublished: May 29, 2022 02:36:05 pm

Submitted by:

Anil Chauchan

Weather Warning: जयपुर. राजस्थान में अब दोबारा से मौसमी तंत्र का मिलाजुला असर देखने को मिलेगा। अब आंधी चलने की चेतावनी दी गई है। इस बार मानसून भी अपने निर्धारित समय से पहले आएगा। केरल के तट पर रविवार को मानसून तीन दिन पहले पहूंच गया है।

Weather Updates : तूफान असानी से बदलेगा यूपी का मौसम, इन जिलों में चार दिन तेज बारिश का मौसम अलर्ट

Weather Updates : तूफान असानी से बदलेगा यूपी का मौसम, इन जिलों में चार दिन तेज बारिश का मौसम अलर्ट

Weather Warning: जयपुर. राजस्थान में अब दोबारा से मौसमी तंत्र का मिलाजुला असर देखने को मिलेगा। अब आंधी चलने की चेतावनी दी गई है। इस बार मानसून भी अपने निर्धारित समय से पहले आएगा। केरल के तट पर रविवार को मानसून तीन दिन पहले पहूंच गया है।

राजस्थान में सक्रिय कम तीव्रता के पश्चिमी विक्षोभ से मौसम का मिलाजुला मिजाज देखने को मिला। इससे पूर्व शनिवार को जयपुर संभाग के अलवर, भरतपुर और भरतपुर संभाग में हवाओं की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रही। मौसम शुष्क रहने से गर्मी का सितम और उमस भी रही। रविवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने से प्रदेश में आगामी सात दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होने से गर्मी फिर से सताएगी और लू का प्रकोप भी जारी रहेगा।
प्रमुख जगहों का पारा
बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान पिलानी का 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके अलावा वनस्थली का 42.2,बाडमेर का 40.9, जैसलमेर का 43, फलौदी का 42.2, बीकानेर का 43.4, श्रीगंगानगर का 43.5, नागौर का 41.1, हनुमानगढ का 42.8, अलवर का 43.5,करौली का 42.4, जयपुर का पारा 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

https://youtu.be/JgktAzAfZU8

 

यहां आज के लिए अलर्ट
जयपुर मौसम केन्द्र के मुतबिक रविवार को जयपुर, भरतपुर संभाग के अलवर, दौसा, करौली, धौलपुर, सीकर, सवाई माधोपुर और झुंझुनूं क्षेत्र में कहीं-कहीं आसमान में बादल छाने के साथ हल्की धूलभरी हवाएं चल सकती है। 30 व 31 मई और एक जून को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
नौतपा में कम है तपन
इस बार नौतपा में तपन कम नजर आ रही है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोप है। हर साल नौतपा आने के नाम से ही लोग परेशान होने लग जाते थे। इस बार लोगों को इससे काफी राहत मिल रही है। 25 जून से नौतपा शुरू हुआ है, जो 2 जून तक चलेगा। बताया जा रहा है कि इस बार मानसून के भी अपने निर्धारित समय से पहले आने के आसार हैं। जो लोगों के लिए राहत भरी खबर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो