scriptराजस्थान में बदलेगा मौसम, 15 जिलों में बारिश की संभावना, 6 से फिर लू का यलो अलर्ट | Weather will change in Rajasthan, rain in 15 districts, yellow alert | Patrika News

राजस्थान में बदलेगा मौसम, 15 जिलों में बारिश की संभावना, 6 से फिर लू का यलो अलर्ट

locationजयपुरPublished: May 03, 2022 07:26:44 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

Weather Alert : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले दो दिन तक बारिश, आंधी-अंधड़ और तेज हवाओं का जोर रहने की संभावना है। मंगलवार ( 3 मई) को प्रदेश के 15 जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 4 मई को भी 10 जिलों में बारिश और आंधी-अंधड़ की संभावना जताई जा रही है।

Weather Alert : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले दो दिन तक बारिश, आंधी-अंधड़ और तेज हवाओं का जोर रहने की संभावना है। मंगलवार ( 3 मई) को प्रदेश के 15 जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 4 मई को भी 10 जिलों में बारिश और आंधी-अंधड़ की संभावना जताई जा रही है। बतादें कि पश्चिमी विक्षोभ का असर 4 मई तक रहेगी, लेकिन उसके बाद 24 घंटे तक राजस्थान के मौसम में कोई बड़ा बदलाव दिखाई नहीं देगा।

इन जिलों में बारिश व अंधड़
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 3 मई को भरतपुर, बूंदी, बारां, धोलपुर, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं और सीकर जिले में हल्की बारिश की संंभावना है। कुछ जिलों में धूलभरी हवाएं और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। उधर, 4 मई को भी 10 जिलों में हल्की बारिश, अंधड़ और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

फिर बढ़ेगी लू
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो 6 मई से लू का प्रकोप शुरू हो जाएगा, जो लगातार बढ़ सकता है। कहा जा रहा है कि अधिकतम तापमान औसत से भी कई डिग्री ज्यादा रहेगा, ऐसे में प्रदेशवासियों को आगामी दिनों में गर्मी से बचाव करना बेहद जरूरी हो जाएगा। मौसम विभाग की माने तो इस माह बरसों की गर्मी का रेकाॅर्ड टूट सकता है। हालाकि आठ जिलों में एक मई को ही पिछले कई सालों का रेकाॅर्ड टूट चुका है।

आईएमडी क्या कहता है
मौसम विज्ञान विभाग की माने तो देश के उत्तर-पश्चिम राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई देगा। दो दिन तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ आंधी-अंधड़ और तेज हवाएं चलेंगी। इसके चलते तापमान में कमी होगी और लू का कोई असर नहीं रहेगा। इन राज्यों में 7 मई तक लू असर नहीं दिखा सकेगी। उधर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में दो दिन तक धूलभरी आंधी और हवाओं का जोर रह सकता है। हालाकि यहां कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।

राजस्थान में 3 मई को अधिकतम तापमान
अजमेर 42.0
भीलवाड़ा 42.4
अलवर 43.6
जयपुर 44.4
पिलानी 45.4
सीकर 41.7
कोटा 44.0
चित्तौडगढ़़ 41.8
डबोक 40.0
बाड़मेर 42.2
जैसलमेर 42.1
जोधपुर 42.0
फलौदी 43.4
बीकानेर 44.2
चूरू 45.3
श्रीगंगानगर 45.3
धौलपुर 44.5
नागौर 43.5
बूंदी 43.3
अंता 43.7
डूंगरपुर 41.3
संगरिया 44.6
जालौर 42.8
सिरोही 40.8
सवाई माधोपुर 42.9
करौली 45.3
बांसवाड़ा 42.6

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो