जयपुरPublished: May 18, 2023 08:55:09 am
Anand Mani Tripathi
Weather News : मानसून से पहले प्री मानसून ने तबाही मचा रखी है। राजस्थान में इस समय आंधी और बारिश कहर बनकर टूटी है। धौलपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों की मौत हो गई।
Weather News : मानसून से पहले प्री मानसून ने तबाही मचा रखी है। राजस्थान में इस समय आंधी और बारिश कहर बनकर टूटी है। धौलपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों की मौत हो गई। कंचनपुर के फूंसपुरा गांव में युवक गजेन्द्र गुर्जर की बिजली गिरने से मौत हुई है। वहीं, बसेड़ी क्षेत्र के कुनकुटा गांव के पास साधपुरा निवासी युवक अंकुश की भी मौत बिजली गिरने से हो गई। वहीं, साधपुरा में तीन अन्य युवक सामान्य रूप से घायल भी हुए हैं। इसके अलावा भी पूरे प्रदेश में आंधी से बिजली के पोल उखड़ गए हैं। अगले 24 घंटे में कई जिलों में बौछार के साथ मेघगर्जन की संभावना बताई गई है।