scriptजयपुर से हैदराबाद के लिए वीकली स्पेशल ट्रेन | Weekly Special train from Jaipur to Hyderabad | Patrika News

जयपुर से हैदराबाद के लिए वीकली स्पेशल ट्रेन

locationजयपुरPublished: Dec 03, 2020 07:02:33 pm

Submitted by:

Ashish

यात्रियों की सुविधा के लिए सिकन्दराबाद -हिसार-सिकन्दराबाद ( Secunderabad-Hisar train ) और हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन ( Hyderabad-Jaipur-Hyderabad special train ) का संचालन किया जा रहा है।

Weekly Special train from Jaipur to Hyderabad

जयपुर से हैदराबाद के लिए वीकली स्पेशल ट्रेन

जयपुर
यात्रियों की सुविधा के लिए सिकन्दराबाद -हिसार-सिकन्दराबाद ( Secunderabad-Hisar train ) और हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन ( Hyderabad-Jaipur-Hyderabad special train ) का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे ( North Western Railway ) के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 02789, सिकन्दराबाद-हिसार सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 08 दिसंबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को सिकन्दराबाद से 23.35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 18.35 बजे हिसार पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02790, हिसार- सिकन्दराबाद द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 11 दिसंबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को हिसार से 12.50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 08.45 बजे सिकन्दराबाद पहुॅचेगी। इस ट्रेन का काजीपेट, सिरपुर कागजनगर, वल्लारशाह, चन्द्रपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल जलगांव, अमलनेर, दोंडाईचा, नंदूरबार, सूरत, वडोदरा, अहदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड, पाली मारवाड, जोधपुर, मेडता रोड, नागौर, नौखा, बीकानेर, श्रीडूंगरगढ, रतनगढ, चूरू एवं सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव होगा।

गाड़ी संख्या 07020, हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 दिसंबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से 15.10 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 05.25 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07019, जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल 8 दिसंबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार को जयपुर से 15.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 07.30 बजे हैदराबाद पहुॅचेगी। इस ट्रेन का सिकन्दराबाद, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, नान्देड, पूर्ना, परभणी, जालना, औरंगाबाद, नागरसोल, मनमाड, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, ईटारसी, भोपाल, उज्जैन, नागदा, रतलाम, मन्दसौर, नीमच, चित्तोडगढ, भीलवाडा, विजयनगर, अजमेर, किशनगढ एवं फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो