scriptशिक्षक संगठनों की गिरदावरी करवाने व विभाग से मान्यता देने की घोषणा का स्वागत | Welcome to the announcement of teacher organizations getting Girdawari | Patrika News

शिक्षक संगठनों की गिरदावरी करवाने व विभाग से मान्यता देने की घोषणा का स्वागत

locationजयपुरPublished: Apr 11, 2021 04:45:47 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

सदस्यता शुल्क लेने वाले संघों को मान्यता नहीं देने की मांग

शिक्षक संगठनों की गिरदावरी करवाने व विभाग से मान्यता देने की घोषणा का स्वागत

शिक्षक संगठनों की गिरदावरी करवाने व विभाग से मान्यता देने की घोषणा का स्वागत



जयपुर।
शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन रेसटा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद सहित अन्य पदाधिकारियों ने शिक्षामंत्री द्वारा शिक्षक संगठनों को विभाग द्वारा मान्यता देने व गिरदावरी करवाने की घोषणा का पूर्ण समर्थन करते हुए इस नवाचार का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे धरातल पर काम करने वाले संगठनों को फायदा मिलेगा और कागजी संघों पर लगाम लगेगी। प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद व प्रदेश मीडिया चेयरपर्सन कुमार धर्मी ने बताया लम्बे समय से शिक्षकों द्वारा यह मांग उठाई जा रही थी कि संगठनों की गिरदावरी करवाकर विभाग द्वारा मान्यता देने से शिक्षकों को अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी। संगठनों की गतिविधियों,आय.व्यय एवं सदस्यता विवरण की पूर्ण पारदर्शिता के साथ मान्यता देने से सम्बंधित अतिशीघ्र गाइडलाइन जारी की जानी चाहिए और जो संगठन सदस्यता शुल्क के नाम पर रसीद काटते हैं उनको मान्यता नहीं दी जानी चाहिए। प्रदेश महामंत्री ऋषि पाकड़,प्रदेश सभाध्यक्ष काशी सारस्वत,प्रदेश संरक्षक सफी मोहम्मद मंसूरी,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल सत्तावन, प्रदेश सचिव मंसाराम खिजुरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर बिश्नोई,प्रदेश महिला मंत्री विमला महरिया,प्रदेश महासचिव जगदीश नारायण मीणा, प्रदेश प्रतिनिधि राजन नारेड़ा,राजेंद्र कुमार ने इस घोषणा का स्वागत किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो