यह कहानी है राजस्थान की बहादुर बेटी नीरू की, जो कल शाम को खेलते समय बोरवेल में गिर गई थी। 17 घंटे तक दो साल की मासूम बोरबेल में कैद रहीं, इसके बाद भी वो न डरी और न ही रोई। रेस्क्यू टीम के लगातार प्रयास के बाद आज सुबह करीब दस बजे मासूम खतरों की खिलाड़ी बनकर सुरक्षित बाहर निकलीं।
जयपुर•Sep 19, 2024 / 12:46 pm•
SAVITA VYAS
Hindi News / Videos / Jaipur / शाबाश नीरू ! 17 घंटे तक बोरबेल में…न डरी और न रोई 2 साल की मासूम, देखें बहादुर बेटी का वीडियो