पश्चिमी हवाओं का शुरू होगा प्रदेश में दौर, पारे में उतार-चढ़ाव का क्रम रहेगा जारी
जयपुरPublished: Sep 27, 2022 11:00:10 am
मौसम शुष्क रहने के साथ ही पारे में बढ़ोतरी के आसार हैं, अब तक सामान्य से 37 फीसदी अधिक बारिश मानसूनी सीजन में दर्ज


पश्चिमी हवाओं का शुरू होगा प्रदेश में दौर।
जयपुर. प्रदेश में बीते कई दिनों से चल रहा बारिश का दौर अब पूरी तरह से थम चुका है। प्रदेश में लगातार अच्छी बारिश के साथ ही अब धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पूर्वी की तुलना में पश्चिमी राजस्थान में औसत के मुकाबले अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के मुताबिक अगले सप्ताह तक प्रदेश से पूरी तरह से मानसून की विदाई के आसार हैं। अब ज्यादातर जिलों में बारिश बंद हो गई है।