यहां बदल सकता है मौसम जयपुर स्थित मौसम विभाग के मुताबिक आज भरतपुर, बारां, सीकर, चुरू समेत कई शहरों में तेज आंधी की संभावना जताई है। धौलपुर, झुंझुनूं, सीकर, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर में भी बादल गरजने व धूलभरी आंधी चलने का पूर्वानुमान है। आगामी तीन से चार घंटे में श्रीगंगानगर(पूर्व), हनुमानगढ़ (उत्तर) जिले के कुछ क्षेत्रों मे मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी, अपेक्षित हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा के साथ कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
प्रमुख जगहों का पारा प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक पारा श्रीगंगानगर का 42.3 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। वहीं फलौदी का 41.4 डिग्री, चूरू 41.7 डिग्री, जयपुर 40.3 डिग्री, अलवर 42 डिग्री, पिलानी 41.7 डिग्री, बाड़मेर 40.3 डिग्री, जोधपुर 39.8 डिग्री, सीकर 40 डिग्री, कोटा 42.8 डिग्री, अजमेर 38.8 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। वहीं बीती रात को सबसे अधिक पारा कोटा का 30.7 डिग्री, बांसवाड़ा 29.7 और जयपुर का 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।